अजीत यादव मुर्दहां ने जीता रूस्तम–ए–बनारस का खिताब

अजीत यादव मुर्दहां ने जीता रूस्तम–ए–बनारस का खिताब

रूस्तम ए बनारस‚ बनारस टाइगर‚ बनारस भीम‚ बनारस बाल केशरी की कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न
अतुल राय
हरहुआ, वाराणसी। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के तत्वाधान में रूस्तम ए बनारस‚ बनारस टाईगर‚ बनारस भीम‚ बनारस बाल केशरी (पुरूष) की कुश्ती प्रतियोगिता हरहुआ विकास खंड के बेलवरियां ग्राम पंचायत स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में रूस्तम ए बनारस के खिताब के लिए जबरदस्त संघर्ष हुआ।

फाइनल मुकाबले में मुर्दहां के अजीत यादव ने अजगरा के पहलवान बब्बू सिंह यादव को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। अविनाश नैपुरा और अमन यादव मुर्दहा को तीसरा पुरस्कार जीता। बनारस भीम के लिए सौरभ नैपुरा ने बिवेक बनियापुर को हराया। रोशन यादव गया सेठ और विकास विश्वकर्मा गया सेठ को तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। आशीष बरियासनपुर ने पवन पाल सारनाथ को हराकर बनारस टाईगर की कुश्ती अपने नाम की।

पवन पाल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। आकाश यादव मुर्दहां एवं रिषभ पाल बीएलडब्ल्यू को तीसरा इनाम मिला। बनारस बाल केशरी की कुश्ती के लिए अंशु यादव गया सेठ ने करन यादव मुर्दहां को हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हाशिल हुआ।

विजेताओं को गदा‚ पट्टा‚ प्रमाण पत्र के साथ नगद पुरस्कार दिया गया।उप विजेता को ट्राफी‚ प्रमाण पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही जितने भी पहलवानों ने भाग लिया था। सभी का सम्मान बनारसी साफा एवं नगद पुरस्कार के साथ किया गया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष शिवम सेठ‚ बनारसी यादव सचिव‚ अशोक पहलवान‚ पारस पहलवान एवं सुरेन्द्र पहलवान नेे अतिथियों एवं पहलवानों का स्वागत एवं सम्मान बनारसी साफा बांध कर किया। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति की ओर से सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान संरक्षक‚ रामसेवक यादव जिलाध्यक्ष जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति वाराणसी‚ वेद प्रकाश यादव संयुक्त सचिव‚ राजेश शर्मा‚ दयाराम यादव‚ गजानन यादव‚ सुरेन्द्र पहलवान आदि उपस्थित रहे।

निर्णायक की भूमिका में रोशन लाल यादव‚ सुबाष पहलावान‚ सुरेन्द्र पहलवान‚ संजय बाबाजी‚ विकास पटेल‚ जितेन्द्र यादव‚ राजेश यादव‚ रविन्द्र यादव ऊर्फ भैरो पहलवान रहे। संचालन लालजी यादव ऊर्फ झगडू भइया‚ राजेश यादव‚ रामसेवक यादव (मास्टर) ने संयुक्त रूप से किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent