प्रशासन मुस्तैद, तैयार की चुनावी रूप-रेखा

प्रशासन मुस्तैद, तैयार की चुनावी रूप-रेखा

मुकेश तिवारी
झांसी। विकास भवन सभागार में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 1511525 मतदाताओं के लिए 925 मतदान केंद्रों पर 1735 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। इन स्थलों पर बिजली, पानी से लेकर रैम्प आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी। 1067 मतदेय स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि 668 शहरी क्षेत्र में। जिले में 18-19 वर्ष के 17985 वोटर ऐसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी।

यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक आता है अथवा कोई कोविड मरीज है तो उसे वोटिंग के आखिरी समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। जिले के 900 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, यानी इन केंद्रों पर चल रही वोटिंग पर चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी। चुनाव प्रक्रिया में 9020 मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इनके लिए हल्के व भारी सहित कुल 950 वाहनों की व्यवस्था की गई है। नामांकन कक्ष में एक बार में सिर्फ प्रत्याशी के अलावा दो प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसएसपी शिवहरी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान लगातार जारी है। पड़ोसी राज्य की सीमा से सटे 41 पाइंट चिन्हित किये गए हैं जहाँ लगातार सघन चौकिंग की जाएगी। नदियों के रास्ते से आवाजाही की संभावना को देखते हुए 11 स्थान चिन्हित किये गए हैं। इन स्थानों पर भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स को उपलब्धता के आधार पर लगाया जाएगा। चुनाव में शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किसी को विशेष जरूरत होगी तो उसे आवेदन देना होगा, जिस पर प्रशासन की कमेटी निर्णय लेगी। वाहनों पर हूटर, काली फिल्म व राजनीतिक दलों के झंडे आदि हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। व्यापारी आवश्यक प्रपत्रों के साथ एक लाख रुपये तक ले जा सकेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए अलग लाइन रहेगी। साथ ही उनकी मदद के लिए एक वालंटियर भी मौजूद रहेगा। चुनावी सभाओं के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। झाँसी में केवल दो स्थानों जीआईसी व पालिटेक्निक मैदान पर ही सभाएं होंगी। इसके अलावा बबीना में आठ, मऊरानीपुर में 4 व गरौठा में चार स्थान चिन्हित किये गए हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent