आचार्य शिवपूजन ने प्रधानाध्यापक पद पर किया कार्यग्रहण

आचार्य शिवपूजन ने प्रधानाध्यापक पद पर किया कार्यग्रहण

यूसुफ खान
धौलपुर (राजस्थान)। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में रिक्त पदों को भरने की कवायद चल रही है। इसी क्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भिलगवा में काफी समय से रिक्त चल रहे प्रधानाध्यापक पद पर मूडिक निवासी आचार्य शिव पूजन शर्मा ने संयुक्त निदेशक भरतपुर के आदेश की पालना में मध्यान्ह पश्चात कार्य ग्रहण किया।

उन्होंने विद्यालय के मुख्य द्वार पर माथा टेका और मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यग्रहण किया। इंचार्ज रही राधा गर्ग ने कार्य ग्रहण करवाया। व्याख्याता भगवान सिंह मीना, परिवारीजनों एवं मित्रों ने फूल माला पहनाकर एवं साफा बांधकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया और इस अवसर पर कहा कि विभागीय निर्देशानुसार सभी विद्यार्थीयों को निःशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण कर सिलवाने हेतु अपने स्तर से अविभावकों को सूचित किया जाएगा।

सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत जनाधार प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण कराने एवं खातों की पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य करावाया जाएगा। उन्होंने सरकार व विभागीय मंशानुरूप फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना रहेगा। इस अवसर पर परिवारीजन में पिता विशंभर दयाल शर्मा, रामशंकर शर्मा, भाई रवि शर्मा, रश्मि शर्मा, मित्रगण भगवान सिंह मीना, नवीन शर्मा, बबलू गौड़, राजकुमार जगरिया, पूर्व संस्था प्रधान राधा गर्ग सहित ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent