मतांतरण के लिये धमकाने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

मतांतरण के लिये धमकाने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

एक युवक ने अपनी पत्नी सहित पांच लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। मंगलवार को मतांतरण के लिए युवक को धमकाने वाले को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस टीम के सदस्य बाल-बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के एक पैर में गोली लगी है। जमथराघाट के निकट हुई इस घटना में कोतवाली अयोध्या और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। पकड़ा गया अभियुक्त निसार उर्फ राजू शहनवां का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार शहनवाजपुर हलकारा का पुरवा निवासी जगवीर ने निसार सहित अपनी पत्नी पूजा उर्फ हसीना बानो व उसके पिता अमानत उल्लाह, बहन सकीना व मां पर इस्लाम स्वीकार करने के लिए धमकाने का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

जगवीर ने बताया कि हसीना से उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी। जगवीर के रिश्तेदार को हसीना अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर मिली थी। उस वक्त वह परेशान हाल थी। उसने अपनी पहचान छुपाते हुए नाम पूजा तथा पता प्रतापगढ़ का बताया। रिश्तेदार ने उसे जगवीर के पिता बाबूराम से मिलाया। परिवार में विचार-विमर्श के उपरांत बाबूराम ने जगवीर और पूजा की कोर्ट मैरिज करा दी। यह घटना वर्ष 2011 की है। जगवीर को पूजा उर्फ हसीना से दो बच्चे भी हैं। जगवीर का कहना है कि उसकी अनुपस्थिति में निसार अक्सर उसके घर आता जाता था। पूजा उर्फ हसीना बानो ने जगवीर को बताया कि निसार रिश्ते में उसका भाई है।

गत 12 अगस्त को जगवीर जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि पूजा नमाज पढ़ रही थी। कुछ बाहरी लोग भी मौजूद थे, जिन्हें हसीना ने अपना माता-पिता व भाई, बहन बताया। हसीना, नासिर व वहां उपस्थित लोगों ने जगवीर पर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया। बात न मामने पर सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी। आसपास के लोगों को एकत्र होता देख अपने स्वजन को बचाने के लिए हसीना ने अपना सिर दीवार पर पटकना आरंभ कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। गत 14 अगस्त को हसीना अन्य आरोपियों के साथ घर में रखे आभूषण, 50 हजार रुपये नकद और बैंक तथा बच्चों के बीमा संबंधी अभिलेख जबर्दस्ती लेकर चली गयी। इस मामले में स्थानीय पुलिस एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की गई है। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में निसार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जगवीर की पत्नी और उसके स्वजन प्रतापगढ़ जिले के बढ़नपुर निवासी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent