विपक्षी को चक्रव्यूह में फंसाकर राजा भैया ने किया जिला पंचायत पर कब्जा

विपक्षी को चक्रव्यूह में फंसाकर राजा भैया ने किया जिला पंचायत पर कब्जा

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी समर्थित प्रत्याशी माधुरी पटेल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष

तेजस टूडे ब्यूरो
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। जिला पंचायत के पद पर 4 बार से लगातार कब्जा जमाए कुंडा के राजा भैया एक बार फिर विपक्ष को अपने चक्रव्यूह में फंसा कर जिला पंचायत पर पांचवी बार कब्जा करने में सफल रहे। उनकी पार्टी जनसत्ता दल समर्थित उम्मीदवार माधुरी पटेल को 40 वोट मिले जबकि प्रमुख विपक्षी दल भाजपा को 3 और समाजवादी पार्टी को 6 मतों से संतोष करना पड़ा। यहां यह भी बताते चलें अट्ठारह सीटों पर समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते थे, वही सत्ता पक्ष भाजपा के 6 जिला पंचायत सदस्य विजयी हुए थे लेकिन आज संपन्न हुए जिला पंचायत के चुनाव में राजा भैया की उम्मीदवार माधुरी पटेल जिला पंचायत की अध्यक्ष चुनी गई।

स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही आई सामने

बताते चलें कि 1995 से शुरू हुआ जिलापंचायत विजय का कारवां पांचवी बार भी बदस्तूर जारी रहा और जिला पंचायत पर राजा भैया का परचम लहराने से एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी कोई रोक न सका।सबसे बड़ी बात ये रही कि संपन्न हुए चुनाव में एक तरफा वोट राजा भैया के प्रत्याशी को मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी को सिर्फ 3 वोट मिला, वाहनो का काफिला रोके जाने के बाद नाराज होकर धरने पर बैठे भाजपा प्रत्याशी क्षमा सिंह और उनके पति पप्पन सिंह व भाजपा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया हालात यहां तक बिगड़े कि जिले के सांसद विधायक और मंत्री मोती सिंह तक को निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव रद्द करने की मांग करना पड़ा। जबकि मांग पत्र में एक भी जिला पंचायत सदस्य ने नहीं की है दस्तखत क्या ऐसे मांगपत्र पर निर्वाचन अधिकारी व शासन करेगा विचार। जिले में भाजपा के सांसद, विधायक व मंत्री जिला प्रशासन के सौतेले बर्ताव से वेहद दुःखी व नाराज दिखे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent