बदलापुर सीएचसी को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने लिया गोद

बदलापुर सीएचसी को भाजपा के जिलाध्यक्ष ने लिया गोद

जौनपुर। बदलापुर के अस्पताल को गोद लेने की जानकारी देते हुए पुष्पराज सिंह ने बताया कि इस अस्पताल को बेहतर ढंग से सुसज्जित करके रोगियों के लिए और अधिक उपयोगी और सुविधाजनक बनाया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अस्पताल को अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के लिए जन सहयोग बेहद आवश्यक है इसलिए इसमें सभी का सहयोग लिया जाएगा, दरअसल कोरोना काल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अस्पतालों और उनमें बेहतर व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर हैं।

योग से नष्ट होता है शरीर का सम्पूर्ण रोग: राज यादव

इसी क्रम में अब अस्पतालों को गोद लेने का काम शुरू हुआ है ताकि सभी अस्पतालों को आधुनिक बनाया जा सके, उन्होंने आगे बताया कि यूपी में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का थ्रीटी मॉडल कोरोना के संक्रमण को रोकने में सफल रहा है ऐसे में अस्पतालों को गोद लेने का भी अब आने वाले समय में जनहित में बड़ा काम साबित होगा, महामारी के बाद स्वास्थ्य विभाग के ढांचे को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी मंत्रियों और विघायकों से एक-एक पीएचसी और सीएचसी को गोद लेने की अपील की गई है। इसके पीछे वजह आशंकित तीसरी लहर पर नियंत्रण पाना है, वह जल्द ही जिलाधिकारी के साथ गोद लिए अस्पताल का निरीक्षण करके एक ठोस कार्ययोजना बनाएंगे।

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent