अयोध्या में डकैती की साजिश में 9 गिरफ्तार

अयोध्या में डकैती की साजिश में 9 गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरादाबाद एवं बस्ती के हैं
31 लाख 30 हजार रूपये की हुई थी लूटपाट
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। तकपुरा गांव में शिवशंकर के आवास में हुई डकैती की वारदात का अनावरण चौंकाने वाला है। वारदात को मुरादाबाद के बदमाशों ने अंजाम दिया, जिसकी साजिश शिवशंकर के रिश्तेदार सालिकराम ने रची थी। रविवार को एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता में जानकारी दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरादाबाद जिले के ठाकुर द्वारा अब्दुल्लापुर लेदा निवासी मोहम्मद गनी, नबी हसन, शेर अली, मोहम्मद शफी व उसका पुत्र राहत अली, कलीमपुर निवासी मुनाजीर हुसैन, मुस्तापुर खंडसाल निवासी अकबर तथा बस्ती जिले के पैकोलिया कनकपुर निवासी सालिक राम शामिल हैं। कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बूथ नंबर चार से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

9 arrested for conspiracy to commit robbery in Ayodhya

एसएसपी ने बताया कि घटना गत 18 दिसंबर देररात की है। शिवशंकर के घर में घुसे बदमाशों ने स्वजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। शिवशंकर ने प्राथमिकी में गहने एवं पांच लाख रुपये नगद लूटने का आरोप लगाया गया था जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों ने 31 लाख 60 हजार रुपये लूटना स्वीकार किया है। सालिक राम को पता था कि शिवशंकर से कुछ दिनों पहले ही संयुक्त खाते की भूमि बेची है जिसके कारण घर में बहुत धन रखा हुआ है। शिवशंकर के परिवार से जुड़ी एक युवती को अपने साथ मिलाकर सालिकराम ने डकैती षड़यंत्र रचा। सालिक राम ने ही उक्त युवती की शादी तय कराई थी। शादी के लिए धन की आवश्यकता थी।

सालिक राम और अभियुक्तों के संबंध को लेकर एसएसपी ने बताया कि सालिक राम सऊदी अरब में टाइल्स लगाने का कार्य करता था। यहीं उसकी मुलाकात गनी और राहत से हुई थी। घटना के पांच दिन पूर्व गनी, नबी हसन, अकबर व मुसीत मुरादाबाद से अयोध्या पहुंच गए थे। सालिक राम के साथ शिवशंकर के आवास पहुंच की। राहत और शफी मुरादाबाद में रुक गये जबकि सालिक राम लखनऊ के एक अस्पताल में तीमारदारी के लिए रुका था। शेष अभियुक्तों ने युवती की मदद से वारदात को अंजाम दिया। मुसीत अभी फरार है। मुसीत और अकबर पर डकैती व लूट के मुकदमे मुरादाबाद में दर्ज हैं। अभियुक्त मुरादाबाद से एक लग्जरी कार किराए पर लेकर आए थे। अभियुक्तों के पास से तीन लाख 60 हजार रुपये नगद, लग्जरी कार एवं पांच तमंचा बरामद हुआ है। शेष रकम का बंटवारा कहां-कहां किया गया है, उसका भी पता लगाया जा रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent