593 लाभार्थियों को किया जायेगा लाभान्वित

593 लाभार्थियों को किया जायेगा लाभान्वित

अंकित सक्सेना
बदायूँ। अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजनान्तर्गत जिला स्वीकृति समिति की बैठक जिलाधिकारी मनोज कुमार की ने सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, मा0 सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय, प्रेमस्वरू पाठक, अमृतपाल प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद स्नातक (बरेली-मुरादाबाद खण्ड) व अन्य अधिकारियों के मौजूदगी में आयोजित आयोजित की। शादी अनुदान योजनान्तर्गत विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में 118.60 लाख का आवंटन जारी किया गया है, जिसके सापेक्ष 593 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना है। अब तक जनपद के उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से कुल 62 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 3 आवेदन पत्र अस्वीकृत हुए हैं। कार्यालय में प्राप्त हार्डकॉपी एवं पीएफएमएस से प्राप्त रेस्पोंस के अनुसार 22 आवेदन पत्रों को जिला स्वीकृति समिति द्वारा भुगतान की संस्तुति की गयी है। उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। यह योजना आगामी 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। यह योजना पूर्णतया ऑनलाईन संचालित है। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत प्रदान की जाने वाली धनराशि रुपये 20000 प्रति लाभार्थी एवं अधिकतम 02 पुत्रियों की शादी हेतु अनुमन्य है। आवेदन हेतु पात्रता के अन्तर्गत कन्या की आयु शादी की तिथि को कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक की वार्षिक आय शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत अधिकतम रूपये 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतम रूपये 46080 निर्धारित है। आवेदन पत्र, पुत्री की शादी तय होने पर शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से एवं शादी होने के 90 दिन बाद तक वेबसाइट पर ऑनलाइन करके समस्त आवश्यक अभिलेखों के साथ सम्बन्धित उप जिलाधिकरी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent