- Advertisement -
सुइथाकला, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला की स्वास्थ्य टीम ने कोविद-19 की जांच के लिए 54 लोगों की सेम्पलिंग की। डा. राघवेन्द्र शुक्ला के संयोजन में स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय समेत समस्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षी आदि लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच लिए नमूने लिया।
इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH
अब सभी को जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि जनपद के पुलिसकर्मियों की हो रही जांच के अनुक्रम में अभी तक स्थानीय थाने पर कोविद-19 की सेम्पलिंग नहीं हुई थी। सेम्पलिंग की व्यवस्था से पुलिसकर्मियों में खुशी है वहीं दूसरी ओर आने वाली रिपोर्ट को लेकर बेचौनी भी है।
चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी यादव ने बताया कि सरपतहां थाने से 54 लोगों के नमूने जांच हेतु वाराणसी भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट पांच दिनों तक आ जायेगी। सेम्पलिंग के दौरान फार्मासिस्ट दिलीप श्रीवास्तव, राकेश मिश्र, लैब असिस्टेंट मनोज दूबे, वार्ड ब्वाय रितेश राय आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -