शादी से वापस लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत

शादी से वापस लौट रहे 5 लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। शादी समारोह से वापस लौट रहे वैन सवार 5 लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ को देवा से जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड किसान पथ पर रांग साइड से आ रही वैन में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का गंभीर हालत में लखनऊ में इलाज चल रहा है। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और रिश्तेदार रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।

यह भीषण सड़क हादसा देवा कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजर किसान पथ पर सैहारा गांव में हुआ। हरदोई जिले से एक बारात नगर कोतवाली क्षेत्र में गदिया चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव आई थी। बारात में शामिल होने के बाद वैन सवार 9 लोग वापस हरदोई लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 10 बजे रांग साइड से जा रही इस वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि वहां से गुजर रहे बाकी लोग तेज आवाज सुनकर चौंक गये। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर एसडीएम सदर विजय त्रिवेदी, सीओ डॉ. बीनू सिंह समेत भारी पुलिस बल भी किसान पथ पर पहुंच गया। सभी घायल गंभीर हालत में सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। हादसा इतना दर्दनाक था कि दूर-दूर तक खून बिखरा पड़ा था। पुलिस ने वैन के अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसमें से एक घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस और दूसरे वाहनों से बाकी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से सभी को लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां 4 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद किसान पथ पर यातायात कई घंटों तक थमा रहा और काफी देर बाद बहाल हो सका।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि हरदोई जिले के थाना अतरौली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय बैजनाथ, पुष्पेंद्र, लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के निवासी सनी, सत्येंद्र समेत 9 लोग वैन में सवार थे। इसमें बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं बाकी 4 लोगों ने लखनऊ में दम तोड़ दिया अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent