आगरा में 3 चोर गिरफ्तार

आगरा में 3 चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक बेचकर पूरे करते थे शौक
तेजस टूडे ब्यूरो
मोहित शर्मा
आगरा। जिले के थाना एत्माददुद्दौला पुलिस चेकिंग के समय 3 चोरों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल और चोरी के मोबाइल तथा तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। चोर एक ही बाइक पर सवार होकर शाहदरा चुंगी की तरफ से नुनिहाई होते हुए घाट की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें पकड़ने के लिए नुनिहाई रोड पावर हाउस कॉलोनी के पास सड़क पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखायी दिये। पुलिस उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे।

हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई और मौका पाते ही पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनसे चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा, 3 जिन्दा कारतूस, 3 मोबाइल बरामद हुए हैं। मामले में केस नंबर 198 /2023 धारा 41/102, 411/414 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी शिवम कुमार उर्फ शिब्बू, आकाश और निहाल सिंह ने बताया कि वे आगरा में जगह-जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी किये गये मोबाइलों और माल को बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं। उनसे बरामद हुए मोबाइल भी चोरी के हैं।

मोटरसाइकिल को उन्होंने एत्मादपुर रोड की तरफ काफी दिन पहले चुराया था। आज वह चोरी के मोबाइलों को बेचने के लिए निकले थे। प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि शिवम कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी पुरा गोवर्धन थाना खंदौली का रहने वाला है। आकाश पुत्र महावीर निवासी सब्जी मण्डी नरायच थाना ट्रांस यमुना और निहाल सिंह पुत्र राजनलाल निवासी सती नगर सविता गली नरायच ट्रांस यमुना में रहता है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent