सर्राफा व्यवसाई से लूट के 3 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

सर्राफा व्यवसाई से लूट के 3 आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुए घायल

बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में कोहंडौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक एहसानुल हक खां और स्वाट टीम के साथ आभूषण लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ जिसमें तीन लुटेरों के पैर में लगी गोली तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया। बीती रात महेंद्र कसौधन पुत्र ओम प्रकाश कसौधन निवासी ज्ञानीपुर थाना शिवगढ़ अपनी ज्वैलरी की दुकान मदाफरपुर से बंद करके शाम लगभग साढ़े छः बजे अपने घर ज्ञानीपुर जा रहा था। जैसे ही वह अकारीपट्टी थाना कोहंडौर में पहुंचा तो दो मोटर साइकिल पर सवार पांच लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया और आतंक फैलाने के लिए हवाई फायरिंग किया जिससे महेंद्र की मोटरसाइकिल गिर गई और लुटेरों ने बैग में रखे हुए सोना, चांदी और लगभग तीस हजार रुपए लेकर मदाफरपुर की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना 112 पर दिया और जैसे ही इस घटना की जानकारी कोहंडौर थाने के उप निरीक्षक एहसानुल हक खां को हुई वह अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी लिए और बदमाशों को पकड़ने के लिए धरपकड़ तेज कर दी। मामला बार्डर का होने के कारण शिवगढ़ थाने की फोर्स भी डटी रही। देर रात प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल घटना स्थल पर पहुंचे और लूट को अंजाम देने वाले आरोपियों को हर हालत में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश पुलिस टीम को दिया। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से लुटेरे बौखला उठे और मदाफरपुर से कोहंडौर की तरफ भागने का प्रयास किया। जब पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो लुटेरों ने फायर झोंक दिया जिससे अपनी आत्मरक्षा के लिए पुलिस टीम ने भी फायरिंग किया जिससे तीनों लुटेरों के पैर में गोली लगी और दूसरे मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों ने मौके का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे। पुलिस एनकाउंटर में घायलों की पहचान मो. नदीम पुत्र मो. नसीम निवासी रामपुर, अरबाज पुत्र लियाकत अली खमपुर थाना दिलीपपुर, इमरान पुत्र जमील खान निवासी वाजिदपुर थाना कोहंडौर के रूप में हुई। फरार अभियुक्तों में महबूब अली उर्फ मोटू पुत्र माशूक अली, महफूज पुत्र मुश्ताक थाना कोहंडौर रहे। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना के खुलासे के लिये तीन टीम का गठन कर घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ा गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent