वाह री गदागंज पुलिस! हाल ही में हाइड्रोसील का आपरेशन कराने वाले मरीज पर ही लिख दिया गम्भीर धाराओं में मुकदमा

वाह री गदागंज पुलिस! हाल ही में हाइड्रोसील का आपरेशन कराने वाले मरीज पर ही लिख दिया गम्भीर धाराओं में मुकदमा

गदागंज थाना क्षेत्र के हमीर मऊ गांव के पास हुये कथित गोलीकाण्ड में पुलिस की नौसिखिया हरकत आयी सामने

अनुभव शुक्ला
रायबरेली। सर्प को रस्सी और रस्सी को सर्प बनाने की माकूब कला में माहिर पुलिस के अजीबों गरीब कारनामें सामने आये हैं। हाल ही में हाइड्रोसील का आपरेशन करवाकर घर वापस आये युवक के घर जब आधी रात को पुलिस पहुंची और कहा कि आपका नाम गदागंज थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड में आया है तो युवक व उसके परिजन आवाक सा रह गये, क्योंकि एक दिन पहले ही रायबरेली शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में हाइड्रोसील का आपरेशन करवाकर लौटने का युवक ने सारे कागजात व एक्स-रे भी दिखाये हैं।
जी हां, क्योंकि हर किसी की जुबां पर यही‌ सवाल है कि आखिर जब हाइड्रोसील का आपरेशन करवाकर चलने में लाचार युवक चारपाई से उठ नहीं सकता तो आखिर दौड़कर गोली कैसे चला सकता है.? किंतु जिले के गदागंज थाना क्षेत्र से ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है जिस मामले में आधा हकीकत और आधा फ़साना है और पुलिस भी अनभिज्ञता व नौसिखिया भरी हरकतों का प्रमाण के साथ मिशाल पेश कर रही है।
गदागंज थाना क्षेत्र स्थित हमीर मऊ गांव के पास पूरे सूबेदार धूता निवासी गोलू सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई अतुल प्रताप सिंह पुत्र भीम सिंह 20 वर्ष निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में रोक कर बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने युवक को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग उसको बचाने के लिए दौड़े तो सभी हमलावर मोटरसाइकिल में बैठकर मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रायबरेली के लिए रेफर कर दिया गया। घायल के भाई गोलू सिंह ने अपने गांव के बगल के रहने वाले निहाल सिंह, रिशू सिंह, रामू यादव, दुर्गेश शुक्ला सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। वहीं इस बाबत गदागंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीकांड की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर गाली-गलौज का आडियो भी हुआ वायरल
युवती ने अतुल नामक युवक के खिलाफ दिया है तहरीर
इस घटनाक्रम के घटित होने के दूसरे ही दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें कुछ युवकों द्वारा युवतियों को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है‌ं। इस अभद्र आडियो में अतुल नामक युवक का नाम आया है और युवती ने अतुल सिंह, प्रांजल, विपिन, नाम के युवकों से जान-माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। अब सवाल यह है कि कहीं जिस सूबेदार मजरे धूता निवासी युवक ने कथित गोलीकांड का सनसनीखेज आरोप लगाया है, कहीं उसी अतुल के खिलाफ थुलरई थाना जगतपुर निवासी युवती ने जान-माल की धमकी व गाली-गलौज का आरोप तो नहीं लगाया है.? क्योंकि गोली काण्ड में तहरीर देने वाले युवक अतुल सिंह का पता भी पूरे सूबे दार धूता है और युवती के तहरीर में पड़े पता में भी अतुल सिंह पूरे सूबेदार मजरे धूता ही पड़ा हुआ है। हो कुछ भी, गोलीकांड और वायरल आडियो की सच्चाई तो जांच के बाद ही उभरकर समक्ष आयेगी किंतु गदागंज पुलिस की नौसिखिया भरी हरकत क्षेत्र ही नहीं, बल्कि जनपद में चर्चा का विषय बन चुका है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent