31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का होगा आयोजन: सीएमओ

31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का होगा आयोजन: सीएमओ

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में बताये जा रहे तम्बाकू मुक्त अभियान के अन्तर्गत 31 मई 2023 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाना है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार एवं समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम किया जाता है।

तम्बाकू का उपयोग और इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है। जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र मुंह, अत्रप्रणाली, गला मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा, साथ ही तीव्र माइलॉयड ल्यूकीमिया आदि। अनुमान है कि तंबाकू के सेवन से हर साल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, तंबाकू न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि पर्यावरण को भी कई तरह से बुरी तरह प्रभावित करता है।

इस वर्ष 31 मई 2023 की थीम “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं” है, जिसका उद्देश्य तंबाकू उत्पादकों को विपणन विकल्पों और उत्पादन विकल्पों के बारे में जागरूकता प्रदान करके टिकाऊ और पौष्टिक फसलों को अपनाना है। इसके अलावा तम्बाकू उद्योग की तोड़फोड़ की पहल के प्रयासों को उजागर करने पर केंद्रित है, जो तम्बाकू को स्थायी फसलों से बदलने के लिए है जिससे वैश्विक खाद्य संकट पैदा होता है। उक्त दिवस को सरकारी प्राधिकरण और नीति-निर्माता खाद्य संकट को रोकने के लिए खाद्य फसलों को उगाने के लिए तम्बाकू किसानों के लिए उपयुक्त नीतियों, रणनीतियों को तैयार करते हैं और बाजार की स्थितियों को सक्षम करते हैं।

इसके अलावा तम्बाकू फसलों को उगाने से रोकने के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए हरित कार्यकर्ता और सार्वजनिक सामाजिक कल्याण संघ हाथ मिलाते हैं। इस दिन को पूर्णता सफल बनाने हेतु जनपद चित्रकूट को तम्बाकू मुक्ता बनाने के लिए सभी सरकारी अर्थ सरकारी व प्राइवेट जनपद के जितने भी कार्यालय के साथ ग्राम पंचायतों ग्राम स्तर तक तंबानू मुक्त बनाने के लिए जिसमें जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन अधिकारियों व कर्मचारियों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई जाएगी।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने, अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान की शपथ के मुख्य बिंदु होंगे। यह एक माह का कार्यक्रम होगा जिसके अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से जिले में ग्राम पंचायतों व सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent