सर्वेश तिवारी सरपतहां, जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने दो युवकों पर घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। यह मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने गांव के ही दो युवकों पर घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है कि घर में मुझे अकेला देख, राजवंत व राहुल मुझसे छेड़छाड़ करने लगे, महिला के शोर मचाने पर महिला के देवर जय प्रकाश ने जब दोनों युवकों को छेड़छाड़ करते देख विरोध करना चाहा उसी समय विपिन, शैलेन्द्र पुत्र राम नरायन, रामचंदर पुत्र राम अजोर लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुँच गए।
छेड़खानी का विरोध कर रहे महिला व देवर जय प्रकाश पर हमला कर दिए, जिसमें दोनों को चोटे भी आई है और जाते जाते दबंग युवकों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला ने लिखित तहरीर थाने पर देकर न्याय की गुहार लगाई है पुलिस तहरीर लेकर मामले की जाँच में जुट गई है।