भूतपूर्व सैनिकों के लिये हमेशा आगे रहेंगेः दिनेश यादव | #TEJASTODAY
भूतपूर्व सैनिकों की बैठक सम्पन्न
जौनपुर। नगर के कलेक्ट्रेट के पास स्थित सैनिक कल्याण कार्यालय में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं एवं ईसीएचएस सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्बन्धित समस्याओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से दिनेश यादव फौजी को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया। श्री यादव ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के लिये हमेशा आगे रहेंगे। उनकी समस्याओं के निदान के लिये संघर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर आरके मिश्रा, ओपी राजभर, मेवालाल, केके सिंह, अजय यादव, शिवशंकर यादव, उद्रेश यादव, धर्मेन्द्र यादव, तेज बहादुर यादव, केके दूबे, दिनेश कुमार, अनिल यादव, अनिल सिंह, हवलदार यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन कमलेश यादव ने किया।