सैनी व मंझनपुर में हुई लूट की घटना से वांछित गिरफ्तार

सैनी व मंझनपुर में हुई लूट की घटना से वांछित गिरफ्तार

पवन मिश्रा
कौशाम्बी। थाना सैनी अन्तर्गत ग्राम नगरिया माई के पास स्टाम्प विक्रेता तथा थाना मंझनपुर अन्तर्गत ग्राम कैनी मोड़ के पास महिला के साथ लूट की घटना अज्ञात बदमाशों द्वारा कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर धारा 392 भादंवि व थाना मंझनपुर पर धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया था। घटना का अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में सम्मिलित शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था। थाना सैनी पुलिस प्रभारी निरीक्षक जयचन्द्र शर्मा मय हमराह पुलिस टीम सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित एजाज पुत्र सज्जन निवासी समदा थाना मंझनपुर को समदा नहर पुलिया के पास से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से अभियुक्त एजाज ने बताया कि उनका साथी फैयाज उससे मिलकर शेष राशि प्राप्त करने के लिए आ रहा है। अभियुक्त एजाज को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना मंझनपुर व करारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्टांप विक्रेता से लूट का वांछित अभियुक्त फैयाज चपरी आम से गडरियन का पुरवा नहर रोड वहद ग्राम ओसा में मौजूद है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर व प्रभारी निरीक्षक करारी मय हमराह पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान पर जाकर देखा गया तो बैठा हुआ व्यक्ति पुलिस को देखकर तेज चलते हुए सूखी नहर में कूदकर भागने लगा। पुलिस द्वारा पकड़ने के लिये घेराबंदी की गयी तो खुद को घिरा हुआ देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस द्वारा हवा में फायरिंग करते हुए आत्मसमर्पण के लिये कहा गया तो अभियुक्त द्वारा फिर से पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी जिससे वह घायल होकर गिर गया। अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
अभियुक्त फैयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने व बादल ने मोटरसाइकिल से स्टांप लूट की घटना में मुखबिरी की थी तथा गाड़ी में बैठे समीर, गौरव और एजाज द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था तथा मुझे हिस्से में 30,000 रू0 मिला था जिसमें से 6000 रू0 खर्च हो गये है एवं 24000 रू0 व घटना में प्रयुक्त कैंची व स्टांप बिक्रेता का रजिस्टर मेरे घर पर है। अभियुक्त फैयाज से केनी में हुयी लूट के बारे में पूछने पर बताया कि मुझे हिस्से में से मिले 4000 रू0 बचे हैं। बाकी खर्च हो गया तथा महिला का टप्स व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल घर पर है। अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया। पुलिस द्वारा उसके घर करारी जाकर उसकी मां से उसके द्वारा बताये गये लूट का टप्स (पीली धातु), 24,000 रू0 नगद, स्टांप विक्रेता का रजिस्टर व कैची तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम प्रथम (थाना सैनी) प्र0नि0 जयचन्द शर्मा, उ0नि0 धीरेन्द्र सिंह, का0 मनोज कुमार, का0 सन्दीप कुमार, का0 पंकज कुमार, टीम द्वितीय (थाना मंझनपुर), प्र0नि0 सन्तोष शर्मा, उ0नि0 हनुमान प्रताप सिंह, का0 मो0 आरिफ, का0 सौरभ प्रताप, का0 अमित कुमार, टीम तृतीय (थाना करारी) प्र0नि0 सुनील सिंह, का0 बृजेश कुमार, का0 रितोश मौर्य, म0का0 श्रजल सिंह मौजूद थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent