रामनवमी पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगाये सेवा शिविर

रामनवमी पर स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगाये सेवा शिविर

सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। रामनवमी के अवसर पर नवादा शहर में शनिवार को विशाल जुलूस निकाला गया। रामनवमी जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से निकलकर मस्तानगंज पहुंचे और वहां से वापस अपने-अपने गंतव्य स्थल पर गई। रामनवमी जुलूस के मौके पर चलने वाले लोगों के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाया गया। शिविर में शरबत, पानी, बिस्कुट और लड्डू का वितरण किया गया।

विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने कहा कि राम भक्त हनुमान के लिए सेवा करना हम लोग का परम धर्म है। अहिबरन समाज के साथ-साथ जन कल्याण समाज, प्रगति उड़ान, चित्रांश परिवार, माहुरी वैश्य नवयुवक संघ के साथ-साथ अन्य संगठन की ओर से भी सेवा शिविर लगाकर पानी, बिस्कुट, शरबत और लड्डू का वितरण किया गया। प्रत्येक वर्ष की तरह चित्रांश परिवार की ओर से लगातार सातवें साल प्रजातंत्र चौक पर सेवा शिविर लगाकर लोगों को पानी और शरबत का वितरण किया गया।

वहीं प्रगति फाउंडेशन की ओर से मोहम्मद कामरान के द्वारा बोतलबंद पानी बांटा गया। पार नवादा रजौली स्टैंड के समीप ही राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव की ओर से सेवा शिविर लगाकर लोगों को बोतलबंद पानी पिलाया गया। अन्य स्थानों पर भी लोगों को पेयजल पिलाने की व्यवस्था की गई थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent