ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
40 गांव को जोड़ने वाली रामपुर गुरवल मार्ग गड्ढे में तब्दील
गुड्डन जायसवाल
खागा, फतेहपुर। उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन समाजसेवी दुर्गेश महाराज एवं प्रमोद त्रिवेदी की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा जिसमें बताया गया कि विजयीपुर विकासखण्ड के रामपुर गुरवल मार्ग पूरी तरह से भारी भरकम गड्ढे में तब्दील हो गई है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि गुरवल मोरंग खदान से करोड़ों का राजस्व सरकार को जाता है लेकिन सरकार के नुमाइंदों का ध्यान रामपुर गुरवल मार्ग पर जाता ही नहीं है।
