विद्युत समस्या से खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विद्युत समस्या से खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बतायी अपनी व्यथा

रूपा गोयल
बांदा। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मोहल्ला लोधेश्वर नगर आरडब्लूई के पीछे नई बस्ती (फूटा कुवां) बबेरू रोड निवासी मंगलवार को पहुंचे जहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने बताया कि पल्हरी नहर के पास मात्र एक या दो पोल ही है जिसमें लगभग मोहल्ले के अधिकतर विद्युत कनेक्शन जुड़े होने के कारण पावर लोड बहुत ज्यादा है जिससे कम फेस की आपूर्ति होती है। कई बार शार्टसर्किट की वजह से डोरियों में आग भी लग चुकी है एवं बारिश में लोहे के लगे पोलों में अक्सर करंट भी आ जाता है जिससे आम जनमानस के साथ अनहोनी होनी की आशंका है। साथ ही लगभग 15 से 20 मकान नये बने हैं जिनमें विद्युत कनेक्शन की अति आवश्यकता है परंतु खंभे से अधिक दूरी होने के कारण विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा असम्भव बताया जा रहा है। इस तरह की भीषण गर्मी में विद्युत के साथ पानी और बच्चों की शिक्षा जैसी हर तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। मांग है कि मोहल्ले की विद्युत समस्याओ का निस्तारण करके विद्युत कनेक्शन सुविधाजनक तक पहुंच सके। इस अवसर पर पूजा साहू, तृप्ति सिंह, राजू, दिलीप साहू, सती, माया कुशवाहा, ज्ञानेन्द्र कुमार, जेन्द्र बाबू साहू, नितेन सोनी, प्रकाश वर्मा, राजेश, उमा, सुमन कुशवाहा, ज्योति सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent