3 मृतकों के वारिसान के खातों में भेजी गयी 13 लाख रूपये की अहेतुक सहायता

3 मृतकों के वारिसान के खातों में भेजी गयी 13 लाख रूपये की अहेतुक सहायता

अग्निकाण्ड से प्रभावित 38 लोगों के खातों में भेजी गयी 2.085 लाख की धनराशि
अब्दुल शाहिद
बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत 16 मई को रेशमी पुत्री राजेन्द्र निषाद, निवासी ग्राम भग्गापुरवा व बदाली पुत्र श्रीपाल, निवासी ग्राम कैलाशनगर की नदी में डूबने से हुई मृत्यु के परिणामस्वरूप मृतकों के वारिसान क्रमशः श्रीमती संगीता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद, निवासी ग्राम भग्गापुरवा तथा जसवन्ती पत्नी संकट, निवासी ग्राम सिरसियनपुरवा, तहसील मिहींपुरवा के बैंक खातों में प्रति मृतक रू. 4-4 लाख की दर से रू. 8 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में हस्तान्तरित की गई है। इसी प्रकार 23 मई को मगरमच्छ के हमले में मृतक मेवालाल पुत्र रामदेव, निवासी ग्राम सुजौली, तहसील मिहींपुरवा की वारिस श्रीमती आशादेवी पत्नी मेवालाल, निवासी ग्राम सुजौली, तहसील मिहींपुरवा के बैंक खाते में रू. 5 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में हस्तान्तरित की गई है। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम जयसिंहपुर, पेड़वा, गोड़हिया नं0 4, नन्दवल, नौगइया, माधवपुर, बदरौली, करमुल्लापुर, झुकिया व नरौरा मंे हुए अग्निकाण्ड में 28 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 1,62,500, तहसील महसी के ग्राम गदामारकला, नहकटिया व छत्तरपुर मंे हुए अग्निकाण्ड में 6 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 27,000 तथा तहसील मिहींपुरवा के ग्राम झाला, मटेही व लौकाही में हुए अग्निकाण्ड में 4 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 19,000 की सहायता प्रदान की गई। डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे, वहीं सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent