अनियंत्रित कार ने 3 समाचार पत्र विक्रेताओं को रौंदा, दो की हुई मौत

अनियंत्रित कार ने 3 समाचार पत्र विक्रेताओं को रौंदा, दो की हुई मौत

शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, मौके पर जुटे अधिकारीगण

जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के ढकवां गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने 3 समाचार पत्र विक्रेताओं को कुचल दिया। हादसे में दो विक्रेताओं की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रुप से घायल है। तीनों विक्रेता समाचार पत्र लेने पांडेयपुर जा रहे थे। मृतकों में संजीव कुमार (35) व शैल कुमार (34) शामिल हैं। वहीं प्रमोद कुमार (32) की हालत गंभीर बताई जा रही है। आस—पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ गुस्साए लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर हाइवे को जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया।
मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर के ढकवां गांव निवासी शैल कुमार राम पुत्र स्व. अमर देव प्रसाद, संजीत कुमार पुत्र अजगुत प्रसाद, प्रमोद कुमार पुत्र दशरथ जो अखबार का बंडल चौबेपुर सेंटर लेने घर से निकले ही थे। पंडापुर तिराहे के समीप अनियंत्रित कार पीछे से साइकिल सवार तीनों समाचार विक्रेताओं को रौंदते हुए आगे निकल गई। घटनास्थल पर शैल कुमार व संजीत कुमार दोनों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई हैं। वहीं प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बजरिए एम्बुलेंस पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेज दिया जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर आस—पास के लोग हाइवे पर आ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर सुबह सवा 6 बजे से सवा 9 बजे तक हाइवे पर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. एजीलर्सन, उपजिलाधिकारी सदर, आईपीएस सरवन, एसीपी सारनाथ अतुल अंजान, प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ला भी पहुंचे ग्रामीणों की मांग पर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने, कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाम खत्म हुआ। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि हादसे को अंजाम देने वाली कार बलिया के अपर मुख्य अधिकारी की है जो गाजीपुर के निवासी हैं। वाहन का रजिस्ट्रेशन उनकी पत्नी के नाम है। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
पूरे देश के वितरक मृत साथियों के परिवार के साथ है
समाचार पत्र विक्रेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि कार चालक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाय। साथ ही यह भी मांग है कि गरीब अखबार वितरकों को आर्थिक सहायता दिया जाय। पूरे देश में अखबार वितरकों के लिए कल्याणकारी बोर्ड का गठन किया जाय, क्योंकि प्रातः अक्सर गाड़ी वाले बेतहाशा लेकर भागते हैं। अखबार विक्रेता उनकी चपेट में आ जाता है। भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे। मृतक आत्मा को शांति दे। घायल भाई को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना किया जाता है। वहीं जानकारी होने पर भागवत नारायण चौरसिया मुगलसराय सेंटर भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान गोरखपुर वाले ने दुख व्यक्त करते हुये समस्त वितरक बंधु उपरोक्त पीड़ित परिवार के साथ है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent