भारतीय जाली मुद्रा के दो तस्कर गिरफ्तार

भारतीय जाली मुद्रा के दो तस्कर गिरफ्तार

एटीएस की वाराणसी यूनिट ने 97500 पकड़ने के साथ पायी बड़ी सफलता
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एटीएस को लगातार सफलता मिल रही है। उसी के क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग पश्चिम बंगाल के भारतीय जाली नोट तस्करों के गिरोह के संपर्क में हैं और पश्चिम बंगाल से भारतीय जाली मुद्रा जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करते हैं प्राप्त सूचना को सर्विलांस तथा इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से पुष्टि होने के उपरांत दीपक कुमार तथा चंदन सैनिक को वाराणसी आजमगढ़ रोड स्थित लालपुर घनश्याम डिग्री कॉलेज के पास से रुपया 97500 की भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया। दोनों अभियुक्त पश्चिम बंगाल के फरक्का से अपने पश्चिम बंगाल के तस्कर साथियों के द्वारा बांग्लादेश से तस्करी के माध्यम से लाई गई भारतीय जाली मुद्रा लेकर वाराणसी आए थे जिनको समय रहते पूरी सक्रियता से उत्तर प्रदेश एटीएस की वाराणसी यूनिट ने वाराणसी आजमगढ़ रोड स्थित घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्त दीपक कुमार तथा चंदन सैनिक बड़े ही शातिर व अभ्यस्त तस्कर हैं जो लगातार इस प्रकार के अपराधों में लिप्त रहकर तस्करी एवं अन्य अपराधिक कार्य करते हैं जिससे राष्ट्र व समाज को क्षति पहुंचती है। अभियुक्त दीपक कुमार पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में थाना मन्धाता जनपद प्रतापगढ़ से एवं अभियुक्त चंदन सैनिक को दो बार गाजा तस्करी एवं वाहन चोरी में जेल भेजा जा चुका है। उक्त दोनों के गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम अन्य सरगनाओं को तथा सरगना के आकाओं को गिरफ्तार करने में छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र स्व. संतलाल निवासी ग्राम बरहुआ भोजपुर पोस्ट सरायमुरार सिंह थाना कोतवाली प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का अपराधिक इतिहास भी है जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 72 सन 2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा चंदन सैनिक पुत्र लालजी निवासी आशीपुर पोस्ट बाबू पट्टी तहसील रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ यूपी जिसके ऊपर पूर्व में दो मुकदमा दर्ज है। धारा 356, 411, 467, 468, 421 आईपीसी थाना कोतवाली प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश तथा धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फतनपुर प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश उक्त अभियुक्त के पास से Rs 97500, दो मोबाइल, पश्चिम बंगाल आने–जाने के फ्लाइट एवं ट्रेन की टिकट आदि सहित बरामद किया गया। एटीएस की वाराणसी यूनिट के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में लगातार राष्ट्र विरोधी कार्यो में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार करने में पूर्व में भी कई बड़े सराहनीय कार्य किए हैं जिसके वजह से राष्ट्र विरोधी कार्य करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मची हुई है। क्षेत्र में लगातार एटीएस वाराणसी को सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्र की जनता प्रशंसा कर रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent