आम रास्ते की भूमि पर कब्जा कर निर्माणधीन दो स्लैब और एक दीवार ढहाया गया
एसडीएम व तहसीलदार सदर की मेहनत ला रही रंग
अंकित सक्सेना
बदायूँ। उझानी संजरपुर बालजीत में आम रास्ते की भूमि पर कब्जा कर निर्माणधीन दो स्लैब और एक दीवार को बुलडोजर से ढहा दिया गया। थाना समाधान दिवस में एक व्यक्ति की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना और प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने टीम भेजकर पैमाइश कराई।
