राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंसेस में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

राज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंसेस में आयोजित हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

जितेन्द्र सिंह चौधरी
बाबतपुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र स्थित राज स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट साइंसेस एवं राज पॉलिटेक्निक के प्रबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन हुआ। राज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन राजदेव सिंह के सौजन्य व निदेशक डॉ राहुल सिंह, शैक्षणिक प्रमुख विवेक प्रकाश दुबे के पर्यवेक्षण तथा डाॅ रेशमी दास की संयोजकता में डिजिटल मार्केटिंग व उसके प्रभाव के विषय पर संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य और प्रबंधन अध्ययन संकाय के डीन व इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक प्रो॰ अशोक मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार डिजीटल मार्केटिंग ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है।

विशेष अतिथि प्रो. अमित गौतम ने संगोष्ठी को भारत की आर्थिक स्थिति पर ज्ञानप्रद जानकारी के साथ रोचक बनाया। एसएमएस से आए प्रो॰ राजकुमार सिंह गौतम ने अपने शब्दों में समझाया कि भारत की बढ़ती जनसंख्या को किस प्रकार से प्रयोग किया जाए और उनको उद्दमिता की तरफ़ प्रोत्साहित किया जाए। विशेष वक्ता के रूप में ओबरा, सोनभद्र से आये डाॅ विकास श्रीवस्तव ने संगोष्ठी में विद्यार्थीयों के साथ परस्पर संवादात्मक वातावरण बनाया। उन्होंने बताया कि डिजीटल मार्केटिंग किस प्रकार रोज़गार परक हो सकती है।

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय दिवस पर राज स्कूल ऑफ़ मेनेजमेंट साइंसेस के विद्यार्थियों ने डिजीटल मार्केटिंग के विभिन्म विषयों पर पीपीटी प्रस्तुति देकर संगोष्ठी को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया। ऋषभ मिश्रा, सोनल श्रीवास्तव, विक्रांत दुबे, ज्योति पाण्डेय, वैशाली सिंह, सूरज विश्वकर्मा, पूनम, ज्योति, सोनाली आदि ने लघु उद्योगों, सोशल मीडिया और इससे जुड़े अवसरों के बारे में बताया। साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, सोनभद्र सहित अन्य शहरों से भी कई विशेष अतिथिगण इस संगोष्ठी में उपास्थित हुए। इस संगोष्ठी में शैक्षिक जगत के प्रो॰ फतेह बहादुर, डाॅ अमित कुमार व डाॅ सौरभ सेन शामिल हुए । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी को दीप प्रज्वलित कर उनके वंदन से किया गया। संगोष्ठी का संचालन वाणिज्य विभाग की आस्था त्रिपाठी व प्रबंधन विभाग की साक्षी त्रिपाठी ने किया। इनका सहयोग मुस्कान और वैष्णवी ने किया।

संगोष्ठी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मेयर कौशलेंद्र सिंह पटेल थे। प्रबन्धन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रियम्बदा सिंह, शनि जैसवाल, नवीन मिश्रा के साथ अन्य विभाग के अध्यापकगण सोमेंद्र प्रताप सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, कृष्णकांत पाण्डेय, अंकित सिंह, प्रशान्त मिश्रा, रजत सिंह, प्रदीप पटेल, डीके सिंह, सिद्धार्थ आनन्द, वैशाली सिंह, प्रियंका सिंह, प्रियंका मौर्य, अजय विश्वकर्मा, राजेंद्र पटेल, नवीन सिंह, श्वेता पांडेय आदि के सहयोग ने इस संगोष्ठी को सफल बनाया जिसमें वाराणसी के एसएमएस द्वारा आयोजित हुई आधारशिला 2022 की प्रतियोगिता में विजयी हुए विद्यार्थियों अमन, आयुश व अभय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। संगोष्ठी के अंत में भारत का राष्ट्रीय संविधान दिवस भी मनाया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent