प्रशासनिक अधिकारियों की अकड़ से परेशान विधायक अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे

प्रशासनिक अधिकारियों की अकड़ से परेशान विधायक अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे

सूबे में योगीराज, सलोन तहसील में अधिकारी राज, मनमानी से बीजेपी विधायक भी नाराज
जबरन हो रहा था कब्जा, घण्टों चला हंगामा, अफसरशाही से बीजेपी नतमस्तक
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। सूबे में भले ही योगी सरकार है किंतु सलोन एक ऐसी तहसील जहां सिर्फ अधिकारियों का ही राज है और इसी कार्यशैली से नाराज विधायक धरने पर बैठ गये किंतु प्रशासन का दुस्साहस देखिए विधायक से याचना करने के बजाए तेज—तर्रार सत्ताधारी विधायक की बांह पकड़कर जबरन धरने से उठाने लगे। यह माजरा शुक्रवार की देर शाम का था।

मौका था शनिवार को सलोन मिनी स्टेडियम में हो रहे एक कार्यक्रम का जहां विधायक के बुलाने के बावजूद मंच पर अकड़ के चलते तहसील प्रशासन के अधिकारी दूरी बनाकर गुटबाजी करते दिखे। सत्ता, शासन, सरकार और रसूख के बावजूद ऐसा क्या हुआ जो भाजपा विधायक को रोड जाम करते हुए धरने पर बैठना पड़ गया। जरा गौर से देखिए। कोई और नहीं, बल्कि सत्तासीन बीजेपी के सलोन विधानसभा से विधायक अशोक कोरी अपनी ही सरकार में जमीन पर बैठ कर विरोध करने के लिए मजबूर क्यों हो गये?

आरोप है कि विधायक जी की पार्टी के बूथ अध्यक्ष की पुस्तैनी जमीन पर एक समुदाय के दबंग लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा था। विधायक ने कई बार स्थानीय राजस्व विभाग के जिम्मेदारों को और पुलिस को फोन के जरिए दबंगों द्वारा किए जा रहे कब्जे को रोकने के लिए कहा गया लेकिन किसी द्वारा विधायक की बातों को तवज्जो नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, कब्जा किए जाने का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित परिवार के महिला पुरुष समेत आधा दर्जन लोगों को लहू लुहान कर दिया जिससे खफा हुए बीजेपी विधायक ने अपनी गाड़ियों को रोड पर खड़ी कर रोड जाम करते हुए जमीन पर बैठ गये।

दरअसल कस्बा सलोन के जगतपुर मार्ग पर स्थित एक जमीन पर दो समुदाय के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है जिसे लेकर एक पक्ष शुक्रवार की देर शाम दर्जनों लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंच गये। जब पीड़ित पक्ष ने कब्जा करने का विरोध किया तो परिवार का जो भी सदस्य सामने आया उसको जमकर मारा पीटा गया जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं पीड़ित की लकड़ी की गुमटी मौके पर तोड़ दी गई इस घटना से चीख-पुकार मच गई लोग अपने बचाव के लिए बचाव की भीख मांगने लगे।

विधायक जी को सूचना हुई विधायक ने पुलिस प्रशासन को काम रुकवाने व आरोपी पर कार्यवाही की बात कही लेकिन उसी तरह तांडव चलता रहा। विधायक जी की पुलिस प्रशासन ने एक नही सुनी। फिर क्या, थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर भाजपा विधायक अशोक कुमार कोरी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वहां का तांडव देख पुलिस के खिलाफ आग बबूला हो उठे और रोड पर ही धरने पर बैठ गये। विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय विधायक को मनाने व मान मनोबल में जुट गए। काफी अनुनय विनय के बाद विधायक अपने लाव—लश्कर के साथ पीड़ित पक्ष को लेकर कोतवाली पहुंचे वहां उन्होंने कहा कि पीड़ित की हर संभव मदद की जाए तथा दबंग लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

जेसीबी को जप्त कर उसे सीज की कार्यवाही की जाए। देर रात तक विधायक अपने समर्थकों के साथ कोतवाली में डटे रहे। पीड़ित श्रीराम यादव ने चार नामजद व चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। वहीं सीओ सलोन अमित सिंह ने फोन पर बताया कि 4 लोगों के नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent