24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर तीन को किया गया गिरफ्तार

24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर तीन को किया गया गिरफ्तार

चोरी का माल बरामद
मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में। बलरामपुर वादी बृजेश कुमार सोनी पुत्र लोकेश्वरनाथ सोनी निवासी ग्राम गनवरिया मजरा बेलवा थाना हरैया व वादी स्वामीनाथ पुत्र सीताराम निवासी गनवरिया महमूद नगर थाना हरैया के लिखित तहरीर पर थाना हरैया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 03/23 धारा-457,380 62 व मु0 संख्या 04/23 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर माल मुल्जिमान की तलाश गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित कर पतारसी सुरागरसी कर तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार पाल, उपनिरीक्षक होसिला प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष प्रताप सिंह, कांस्टेबल लक्ष्मण यादव व कांस्टेबल शिवम कुमार गौड़ द्वारा देखभाल क्षेत्र, पतारसी, सुरागरसी ,माल मुल्जिमान की तलाश में मामूर थे, कि मुखबीर खास की सूचना प्राप्त हुई कि स्वामीनाथ के आटा चक्की की चोरी हुए सामान, साउंड सिस्टम, बैटरी को बेचने के लिए एक मोटर साइकिल पर 03 व्यक्ति जा रहे है।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास कर बताये गये स्थान पर मौके से पहुंचकर अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्त मोटरसाइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की तभी साथी हमराह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ कर पुलिस हिरासत में लिया गाया। पुलिस द्वारा आभियुक्तों की जामा तलाशी ली गई एवं कड़ाई पूछ-तांछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने 1-एक अदद बैट्री, 2-एक अदद डीजे साउंड मसीन, 3-8 अदद छोटे व बडे सफेद धातु के विछुए, 4-एक अदद सफेद धातू का यन्त्र , 5-एक अदद ताबीज धातु का, 6-एक अदद सफेद धातू का लाकेट मय जंजीर, 7-तीन अदद पेच सफेद धातू के , 8-एक अदद सफेद धातू का पायल का टुकडा, 9-दो अदद सफेद धातु के नये इस्तेमाल पायल, 10-एक अदद सफेद धातु की पूरानी इस्तेमाल पायल, 11-दो अदद पूरानी पतली पट्टी की इश्तेमाली पायल, 12- छः अदद पूरने इस् पीली धातु की मोती, 13-एक अखबारी कागज की पुडिया मे पीली धातु का बूरादा, 14-तीन अदद घुघरू सफेद धातू के , 15-एक अदद पीली धातू की अंगूठी, 16-एक अदद पीली धातु की नेपाली सिक्का, 17-एक अदद पुराना 5 रूपया का भारतीय सिक्का, 18- दो अदद सफेद नग, 19-एक टूटी हुई अलमारी लोहे की , 20- 1650 /- रुपये की चोरी की है। उपरोक्त चुराई गई सामान को हम लोग बेचने के लिए बाजार लिए जा रहे थे, इसके पूर्व में भी हम लोगों ने धोबिनिया नाला के आगे कैसरगंज चौराहे पर स्कूल के सामान की दुकान में एक बैटरी, एक लैपटॉप व एक छोटी मशीन चोरी किया था जिसके बारे में पूछने पर बताया कि उस सामान को हम लोग नेपाल ले जाकर फेरी लगाने वाले कबाड़ी को 5500 रुपए में बेच दिया था। जिस क्रम में गिरफ्तारी कारण बताकर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 03/23 व 4/23 धारा 457/380, मुकदमा 219/22 धारा 380/411 भादवि से संबन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। शरद उपरोक्त प्रकरण में माल बरामदी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय बलरामपुर भेजा गया। अमरेश पत्थरकट्ट पुत्र सुन्दर नि0 ग्राम देवनगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर सोनू वर्मा पुत्र बुद्धराम नि0 ग्राम दलपतपुर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर मोनू मिश्रा उर्फ महेन्द्र मिश्रा पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा नि0 ग्राम गनवरिया थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर। एक अदद बैट्री, 2-एक अदद डीजे साऊन्ड मसीन, 3-8 अदद छोटे व बडे सफेद धातु के विछुए, 4-एक अदद सफेद धातू का यन्त्र , 5-एक अदद ताबीज धातु का, 6-एक अदद सफेद धातू का लाकेट मय जंजीर, 7-तीन अदद पेच सफेद धातु के , 8-एक अदद सफेद धातु का पायल का टुकडा, 9-दो अदद सफेद धातु के नये स्तेमाली पायल, 10-एक अदद सफेद धातु की पूरानी इस्तेमाली पायल, 11-दो अदद पूरानी पतली पट्टी की इस्तेमाली पायल, 12- छः अदद पूरने इस्तेमाली पीली धातू की मोती, 13-एक अखबारी कागज की पुड़िया मे पीली धातु का बूरादा, 14-तीन अदद घुघरू सफेद धातु के , 15-एक अदद पीली धातु की अंगूठी, 16-एक अदद पीली धातु की नेपाली सिक्का, 17-एक अदद पूराना 5 रूपया का भारतीय सिक्का, 18- दो अदद सफेद नग, 19-एक टूटी हुयी अलमारी लोहे की , 20- 1650 रूपये बरामद हुये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent