देशवासियों से ठगी कर पाकिस्तान भेजने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

देशवासियों से ठगी कर पाकिस्तान भेजने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

लोन का झांसा देकर करते थे ब्लैक मेलिंग, लोन ऐप के माध्यम से चुराते थे लोगों का डाटा
हजारों लोगों को लगाया चूना, करोड़ों रूपये की कर चुके ट्रांजेक्शन
अनिल कश्यप
हापुड़। जनपद की साइबर सेल टीम व हापुड नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। फर्जी लोन एप के माध्यम से लोन देने के नाम पर फर्जी लिंक भेजकर उसमें बैंक इत्यादि की गोपनीय जानकारी भरवाकर मोबाइल का धोखाधडी से डाटा चोरी कर लोन के नाम पर छोटी-मोटी धनराशि लोगों के खातों में ट्रांसफर कर लोन से अधिक राशि की वसूली करने के लिये उनकी फोटो को एडिट करके वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी बदलकर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग करके घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का पाकिस्तान सहित अन्य देशों से कांटेक्ट जुड़ा हुआ था जो यहां से ठगी कर अन्य देशों को पैसा ट्रांसफर करते थे। गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कारित कर करोड़ों रूपये की ट्रांजेक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं। बता दें कि इन फर्जी लोन एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र व अन्य राज्यों में सक्रिय था।

प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकडे गये आरोपियों ने बताया कि हम लोग अपने साथी नूर मोहम्मद के साथ मिलकर फर्जी चाइनीज लोन एप के द्वारा लोगों से धोखाधडी से अवैध धन वसूली का काम करते हैं। जिन लोगों को लोन की आवश्यकता होती है, वह लोग ऑनलाइन गूगल पर या प्ले स्टोर पर लोन एप सर्च करते हैं तो प्ले स्टोर व गूगल पर अलग-अलग नामों से फर्जी लोन एप क्रेजी मंकी ऐप, ताका ऐप, कॅश लोन ऐप, इंस्टा लोन ऐप बना रखे हैं। जैसे ही लोग उक्त लोन एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करते हैं।

उक्त एप ओपन होने पर एक लिंक खुलता है जिसमें उनकी व्यक्तिगत जानकारी मोबाइल नम्बर, बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड व स्वयं का सेल्फी फोटो आदि की डिटेल सब्मिट की जाती है, सब्मिट करने वाले व्यक्ति के मोबाइल की फोनबुक का डाटा व उसके द्वारा लिंक में भरी गयी व्यक्तिगत जानकारी उक्त कम्पनी के पास आ जाती है। उक्त एप का संचालन पाकिस्तान व अन्य देशों से होता है।

हम लोग इन लोगों से व्हाट्सएप कालिंग के जरिये खरीद लेते हैं और फिर हम लोग उक्त डाटा से लोगों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें एक हजार से दस हजार रुपये तक का लोन उनके बैंक खाते या गूगल पेटीएम आदि पर ट्रांसफर कर देते हैं और कुछ दिन बाद हम लोगों द्वारा लोन के नाम पर दी गयी धनराशि से कई गुना धनराशि वसूलने के लिये वर्चुअल व्हॉटसएप नम्बरों से लोगों की फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो बनाकर उनके फोनबुक से चुराये गये मोबाइल नम्बरों पर वायरल करने की धमकी देकर अवैध धनराशि की वसूली की जाती है।

लोगों से अवैध धनराशि वसूल करने के बाद पाकिस्तान में उक्त एप के संचालकों को पैसा बीनने क्रिप्टोकोर्रेंसी के माध्यम से ट्रांसफर कर देते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 आईफोन सहित 05 मोबाइल फोन, एप्पल मकबूक लैपटॉप, 5700/- रुपये, एक लग्जरी कार बरामद की है।

हापुड़ निवासी के साथ हुई थी घटना, तहरीर के बाद हुआ बड़ा खुलासा
हापुड के रहने वाले चिराग अरोडा के साथ इन लोगों ने इसी प्रकार क्रेजी मंकी ऐप डाउनलोड कराकर लिंक में उसके द्वारा भरी गयी डिटेल व उसके मोबाइल की फोन बुक का डाटा लेकर उसकी फोटो को एडिटक करके न्यूड फोटो बनाकर उसके रिश्तेदारों के मोबाइल नम्बरों के व्हॉटसएप पर भेजकर उससे पैसे वसूल किये थे। इन लोगों ने इसके अतिरिक्त देश में हजारों लोगों के साथ इस प्रकार की घटना कारित की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent