तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

तीन दिवसीय कजरी महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिला प्रशासन व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ के तत्वावधान में प्रा.वि. हरिहरपुर आजमगढ़ में आयोजित 3 दिवसीय 19, 20 व 21 को हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 का शुभारम्भ सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया जिसके बाद हरिहरपुर के कलाकारों द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गई। इस मौके पर सांसद ने कहा कि जो सारंगी विलुप्त होती जा रही है, उसे आप लोगों ने जीवित रखा है। संगीत में ऐसी क्षमता है जिससे कितनी भी बड़ी बीमारी हो, बस आप संगीत को अपने कानो से सुन लीजिये, संगीत में हर रोग को हरने की क्षमता है। हरिहरपुर कजरी महोत्सव का आयोजन काफ़ी प्रशंसनीय है, इसका सभी लोग आनंद उठाएं। उन्होने कहा कि आने वाले समय में इससे भी बड़ा एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुंबई से भी बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही सांसद ने कजरी गीत की प्रस्तुति की गई। इसी के साथ ही अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य, बालिकाओं द्वारा कजरी, सारंगी समूह द्वारा सारंगी त्रिधारा, दीपचन्द चौहान द्वारा कजरी, उदयशंकर मिश्र, विजय तिवारी, सपना बनरजी द्वारा गायन, अरविन्द शर्मा मधुकर द्वारा भजन, आशीष मिश्रा द्वारा गायन, राजेश रंजन द्वारा दादरा, श्रृष्टी सिंह व हृदय मिश्र द्वारा गायन, जीडी ग्लोबल स्कूल आजमगढ़ की छात्र/छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन, किशन द्वारा कजरी गायन, रविशंकर द्वारा गजल, आदर्श कुमार द्वारा कजरी गायन, मोनिका मिश्रा द्वारा लोकगीत, शम्भूनाथ मिश्र, संत लाल मिश्र एवं आनन्द मिश्र द्वारा गायन, इंदु गुप्ता द्वारा कजरी गायन, कोमल, जितेन्द्र, पूजा कौशल द्वारा गायन एवं सुचरिता गुप्ता द्वारा कजरी गायन की प्रस्तुति की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. इंद्र नारायण तिवारी, जिला विकास अधिकारी संजय सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानचंद गुप्ता, डीएफओ जीडी मिश्र, जिलापूर्ति अधिकारी सुनील पुष्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, पर्यटन सूचना अधिकारी रुपेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी अशोक कुमार, हरिहरपुर कजरी महोत्सव 2023 के इवेंट मैनेजर सुनील विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधिगण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent