- Advertisement -
जौनपुर। Anju Gill Academy जौनपुर का हाईस्कूल परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र आर्यन यादव ने 92.6 प्रतिशत अंक, स्वाती 92.2, सेजल यादव 91.8, स्वाती उपाध्याय 91.2, खुशी यादव 90.8, अतिक अहमद 87.6, प्रतीक यादव 87.4, हर्ष श्रीवास्तव 87.2, आयुषी 86 प्रतिशत, सेजल यादव 85.6, गीतांश यादव 82.6, स्मृति यादव 82.2, सहर्ष 82.2, फैसल अहमद 79.6, मेहुल शॉ 79.4, अर्पित यादव 77.6, आयुष पाण्डेय 76.2, शिवराज 75.2, दिव्यांश 73 प्रतिशत अंक अर्जित किया।
वहीं विषयवार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों में गणित में सेजल ने 100 में से 99, खुशी 97, आर्यन 95, स्वाती 94, गीतांश 93 अंक प्राप्त किये। सोशल साइंस में स्वाती 98, हर्ष 96, अतीक 95, श्रेजल 95, सेजल 95, प्रतीक 95, आर्यन 95, आयुषी 95, स्मृति 94, खुशी 94, स्वाती 92, फैसल 91, हिन्दी में स्वाती 99, आर्यन 96, अतीक 96, सेजल 95, सहर्ष 94, अर्पित 93, प्रतीक 92, श्रेजल 91, स्वाती 91, अंग्रेजी में स्वाती 95, आयुषी 95, सहर्ष 94, स्वाती 94, अतीक 93, आर्यन 92, सेजल 91, फैसल 90, खुशी 90, विज्ञान में श्रेजल ने 90 अंक प्राप्त किया।
प्रबंधक वारिन्द्र यादव एवं प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने मेधावियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही उन शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनकी मेहनत की बदौलत विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है।
- Advertisement -