हड़ताल के दिन जिले में न हो विद्युत सप्लाई की समस्या: डीएम

हड़ताल के दिन जिले में न हो विद्युत सप्लाई की समस्या: डीएम

कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में आगामी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेंद्र एवं संयंत्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं विद्युत विभाग तथा अन्य विभागों में विद्युत का कार्य कराने वाले ठेकेदारों से कहा कि आगामी 16 मार्च से प्रदेश स्तरीय विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लिया जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत स्टोर में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था करें क्रिटिकल पावर हाउस पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहा कि जो प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड द्वारा पावर हाउस एवं वर्कशॉप के लिए एजेंसी नामित किया है।

उनके अधिकारियों से वार्ता करके मैन पावर की सूची प्राप्त करले, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि जो सिंचाई लोक निर्माण विभाग तथा अन्य विभागों के टेक्निकल अधिकारियों को पावर हाउस स्टोर वर्कशॉप के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं।

उनको निर्देश दें कि वह तत्काल निरीक्षण कर लें ताकि हड़ताल के दौरान विद्युत की समस्या न हो सभी कांट्रैक्टर्स के मोबाइल नंबर अवश्य रखें तथा उनसे मैनपावर की सूची भी प्राप्त कर लें तथा सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ करें तथा विद्युत सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ से भी वार्ता करें।

उन्होंने कांट्रेक्टर्स से कहा कि जो संविदा कर्मचारी कार्य करना चाहते हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर दें। इसके अलावा जो भी आपके पास मैन पावर है उनकी भी सूची मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 051 9829 8090, 8765 4736 13 एवं 8765 45 36 09 है जो 24 घंटा कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके प्रभारी अधिकारी अपर उपजिलाधिकारी राम जन्म यादव जिनका मोबाइल नंबर 9838 720 976 है।

इसके अलावा तहसील स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जिसमें तहसील कर्वी में तहसीलदार कर्वी को प्रभारी अधिकारी जिनका मोबाइल नंबर 9454 41 5963, तहसीलदार मऊ मोबाइल नंबर 9454 41 5964, तहसीलदार राजापुर जिनका मोबाइल नंबर 9454 4159 66 एवं तहसीलदार मानिकपुर जिसका मोबाइल नंबर 9454 4159 65 है। तहसीलों पर भी 24 घंटे अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण तथा शहर से कहा कि आप अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके अभी जहां पर विद्युत व्यवस्था में कमी हो उसको दुरुस्त कराले, डीसी मनरेगा से कहा कि जो मुख्य पावर हाउस तथा स्टोर विद्युत के हैं वहां पर कर्मचारियों को लगाकर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पावर हाउस और विद्युत स्टोर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था कानून व्यवस्था को देखते हुए तैनात की गई है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आर यस वर्मा, केके वर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा विद्युत विभाग एवं अन्य विभाग में विद्युत संबंधी कार्य करने वाले एजेंसी के लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent