कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती: डीएम

कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती: डीएम

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 बीएलओ को किया सम्मानित, 7 घंटे चली मैराथन बैठक
सुनील कुमार
नवादा। आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा के अध्यक्षता में जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र में निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवादा और उप विकास आयुक्त नवादा ने आज दीप प्रज्ज्वलित कर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किए। जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र नवादा में 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को एक दिवसीय अभिमुखीकरण में जिले के सभी 1795 बीएलओ को तीन शिफ्ट में आवश्यक जानकारी दी गयी। इसके अलावा जिले के 100 पंचायत सचिव, 100 राजस्व कर्मचारी एवं 180 से अधिक कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि योग्य मतदाता छूटे नहीं और हटे नहीं। इसके लिए घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें एवं 18 वर्ष के मतदाता एवं महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें। जिले में दिव्यांगों की संख्या 28 हजार है। लेकिन मतदाता सूची में 1800 नाम है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि योग्य दिव्यांगों का भी नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के साथ जोड़ें। उन्होंने ईवीएम और मतदान के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी अधिकारियों और बीएलओ को दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदान सभी मतदाता का अधिकार है। लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसके तहत नया नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र ’6’, हटाने के लिए ’7’ और मतदाता सूची में संशोधन के लिए ’8’ का प्रयोग किया जा सकता है। बीएलओ निर्वाचन द्वारा दिये गए ऐप के माध्यम से आवेदन का सत्यापन कर रहे हैं। फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण का विषेष अभियान दिवस 25 नवंबर शनिवार एवं 26नवंबर रविवार को है। इस दिन सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर नये-नये बनने वाले मतदाताओं आदि से प्रपत्र प्राप्त करेंगे। इसके पूर्व 28 और 29 अक्टूवर को विषेष अभियान दिवस सभी मतदान केन्द्रों पर चलाया गया था।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी काॅलेजांे और इंटरस्तरीय विद्यालयों में भी मतदाता सूची में विद्यार्थियों का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिये। सभी महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के नाम जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। सभी प्रखंड मुख्यालयों में फ्लैक्सी एवं महाविद्यालयों में पोस्टर लगाने का निर्देश जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी को दिया गया। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024, 27 अक्टूवर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ, पंचायत सचिव, सचिव, राजस्व कर्मचारी और कार्यपालक सहायकों को पूर्ण पारदर्शिता, संजिदगी और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी के दबाव में कार्य नहीं करना है। 01 जनवरी 2024 को जो युवा/युवति 18 वर्ष पूर्ण करने वाले हैं, उनको चिन्हित करते हुए प्रपत्र ’6’ भरवाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक शनिवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ की बैठक करेंगे और साप्ताहिक कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आज प्रत्येक विधान सभा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले के 5-5 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “कुछ किये बिना जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।’’ उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ निर्वाचन आयोग के गाईड लाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित करें और उत्कृष्ट कार्य करें जिससे कि उन्हें भी सम्मानित होने का अवसर मिले। प्रथम पाली में नवादा विधान सभा, द्वितीय, रजौली एवं गोविन्दपुर और तृतीय पाली में हिसुआ और वारिसलीगंज के सभी बीएलओ, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी और कार्यपालक सहायकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। स्वीप के अध्यक्ष-सह-उप विकास आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित किया गया है। सभी महाविद्यालयों में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कई आवष्यक निर्देष दिये। इसके लिए काॅलेजों में विषेष अभियान चलाया जायेगा। मृत व्यक्तियों को मतदाता सूची के हटाने के लिए भी आवष्यक निर्देष दिये। आज बीएलओ से प्रत्येक बूथ की जानकारी ली गयी। 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक मतदाता सूची में अपना और परिवार के सदस्यों का नाम की जांच आवश्यक कर लें। यदि नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही आवेदन दें। वोटर हेल्पलाइन का नम्बर 1950 अधिक जानकारी के लिए 06324-217605 पर सम्पर्क कर सकते हैं। समीक्षात्मक बैठक में अखिलेश अनुमण्डल पदाधिकारी नवादा सदर, एके पीयूष अनुमण्डल पदाधिकारी रजौली, चंद्र किशोर सिंह डीसीएलआर, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, अर्पणा झा सहायक निदेशक, महेश पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

सूर्य प्रकाश सिंह 'मुन्ना' की तरफ से समस्त जनपदवासियों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent