भाजपा नेत्री के कालेज में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुये चोर
अजय जायसवाल
गोरखपुर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद के डिग्री कालेज से चोरों ने आलमारी में रखे 1 लाख 3 हजार रुपये पार कर दिए हैं। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी साथ ले गए हैं। भाजपा महिला मोर्चा की नेता ने गोला थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक गोला थानाक्षेत्र के चिलंवा में बंशी चंद पीजी कालेज है। इसकी प्रबंधक भाजपा नेता अस्मिता चन्द हैं। महिला नेता ने गोला पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक शुक्रवार की रात कालेज में चोरी हुई है।
क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा (सीसीटीवी) में चार चोर कैद हुए हैं। दो चोर कालेज के अंदर गए थे। दो अन्य कालेज की छत व सीढ़ी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। चोरों ने मफलर से अपना चेहरे को ढंका हुआ था। इसकी फुटेज पुलिस को दी गई है। तहरीर के मुताबिक शनिवार की सुबह 6 बजे कालेज के चौकीदार जय प्रकाश गौड़ कालेज आए। कालेज के अंदर जल रही लाइटों को बुझाने गए तो देखा कि कार्यालय का ताला टूटा है। प्राचार्य कक्ष की आलमारी का ताला गायब है।
चौकीदार ने मामले की जानकारी लिपिक को दी, फिर कालेज प्रबंधन तक सूचना आई। मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई तो पता चला कि आलमारी में रखे 1 लाख 3 हजार रुपये गायब हैं। इस सिलसिले में गोला के थाना प्रभारी केके राणा का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।