पीड़ितों की ही मिश्रिख पुलिस ने कर दी पिटाई | #TEJASTODAY

पीड़ितो की ही मिश्रिख पुलिस ने कर दी पिटाई | #TEJASTODAY

पीड़ितो की ही मिश्रिख पुलिस ने कर दी पिटाई | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी मिश्रित, सीतापुर। दबंगों द्वारा जल बहाव बाधित किए जाने की दो बार उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर नाराज पुलिस ने पीड़िता के पति और पुत्र को कोतवाली बुलाकर जमकर पिटाई ही नहीं कर दी वल्कि दूसरी तरफ से पानी बहाने का बेजा दबाव भी बनाया मामले में सत्ता पक्ष के एक नेता द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर अंततः पुलिस को मुंह की खाकर पिता पुत्र दोनों को अपनी गिरफ्त से छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा मामला इलाके में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। ज्ञातव्य हो कि उत्त सनसनीखेज मामला है कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर मजरा नरसिंघौली का जहां के निवासी सरजू दलित के घर के सामने सार्वजनिक निकास का खड़ंजा लगा हुआ है जिसके किनारे जल बहाव की नाली भी बनी हुई है जिसमें उसके घर से दूषित और बरसाती पानी का निकास है पड़ोसी मटरू पुत्र पुत्तू तथा सरवन पुत्र नथऊ ने अपनी दबंगई के चलते नाली में मिट्टी पाट कर जल बहाव को बाधित कर दिया बताते चलें कि सरजू दलित की पत्नी सताना ने दबंगों द्वारा बाधित किए गए। जल बहाव को खुलवाए जाने के बाबत बीती 27 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली पर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी उस पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसने बीते 30 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र तहसील के उपजिलाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया कार्यवाही के नाम पर पुलिस गांव गई और दोनों पक्षों को कोतवाली पर आने की बात कहकर वापस लौट आई 31 जुलाई को दोपहर में कोतवाली पर शिकायत करने वाली महिला के पति और पुत्र को पुलिस ने कोतवाली पर ही बैठा लिया इतना ही नहीं दोनों की पिटाई करके बरसाती और घरेलू पानी का निकास दूसरी तरफ करने का बेजा दबाव भी पुलिस द्वारा बनाया जाने लगा इसी बीच प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि ने जब हस्तक्षेप किया तब पुलिस ने मुंह की खाकर देर शाम पिता-पुत्र को कोतवाली से छोड़ा समस्या अभी भी जस की तस ही बनी हुई है, मामला गांव में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।

विशाल रस्तोगी
मिश्रित, सीतापुर। दबंगों द्वारा जल बहाव बाधित किए जाने की दो बार उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत पर नाराज पुलिस ने पीड़िता के पति और पुत्र को कोतवाली बुलाकर जमकर पिटाई ही नहीं कर दी वल्कि दूसरी तरफ से पानी बहाने का बेजा दबाव भी बनाया मामले में सत्ता पक्ष के एक नेता द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर अंततः पुलिस को मुंह की खाकर पिता पुत्र दोनों को अपनी गिरफ्त से छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा मामला इलाके में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

ज्ञातव्य हो कि उत्त सनसनीखेज मामला है कोतवाली क्षेत्र के किशनपुर मजरा नरसिंघौली का जहां के निवासी सरजू दलित के घर के सामने सार्वजनिक निकास का खड़ंजा लगा हुआ है जिसके किनारे जल बहाव की नाली भी बनी हुई है जिसमें उसके घर से दूषित और बरसाती पानी का निकास है पड़ोसी मटरू पुत्र पुत्तू तथा सरवन पुत्र नथऊ ने अपनी दबंगई के चलते नाली में मिट्टी पाट कर जल बहाव को बाधित कर दिया बताते चलें कि सरजू दलित की पत्नी सताना ने दबंगों द्वारा बाधित किए गए

11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नींव पूजन का उल्लास सैकड़ों मील दूर यहां भी छाया हुआ है। पांच अगस्त की स्वर्णिम तारीख को यादगार बनाने की कवायद में लोग जुट गए हैं। तरह-तरह के आयोजनों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले में दिवाली से पहले ही चारों तरफ दीप जगमगाते हुए दिखाई देंगे। नगर के प्राचीन भुइयां ताली तीर्थ को श्रद्धालुओं ने इस दिन 11 हजार दीपों से रोशन कर प्रकाश उत्सव मनाया।बड़ी संगत के प्रभारी महंत बजरंग मुनि ने बताया कि तीर्थ स्थल पर मंगलवार की शाम को ग्यारह हजार दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। बुधवार को भी दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी श्रीराम भक्तंो से अपने घरों में 11 दीये जलाने की अपील की है। कटरा संगत में महंत दामोदर शरण दास की ओर से श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। उधर, सिंधौली में अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महमूदाबाद चौराहाज तहसील चौराहा, विसवां चौराहा समेत सभी मंदिर सजाए जाएंगे। वहीं, शहर में पांच अगस्त को जलाने के लिए भाजपाइयों ने मंगलवार को घर-घर मिट्टी के दीपक वितरित किए। नगर महामंत्री विक्रम सिंह तानसेनगंज सभासद सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष देवांश भदौरिया, विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, राजवीर वाल्मीकि, शिवांशु मिश्रा, कमलेश मेहरोत्रा व निर्मला शाह आदि ने दीये वितरण के साथ ही बुधवार को घरों में जलाने को आह्वान किया।

जल बहाव को खुलवाए जाने के बाबत बीती 27 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली पर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी उस पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब उसने बीते 30 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र तहसील के उपजिलाधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को समस्या समाधान कराने का निर्देश दिया कार्यवाही के नाम पर पुलिस गांव गई और दोनों पक्षों को कोतवाली पर आने की बात कहकर वापस लौट आई 31 जुलाई को दोपहर में कोतवाली पर शिकायत करने वाली महिला के पति और पुत्र को पुलिस ने कोतवाली पर ही बैठा लिया इतना ही नहीं दोनों की पिटाई करके बरसाती और घरेलू पानी का निकास दूसरी तरफ करने का बेजा दबाव भी पुलिस द्वारा बनाया जाने लगा इसी बीच प्रकरण में क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि ने जब हस्तक्षेप किया तब पुलिस ने मुंह की खाकर देर शाम पिता-पुत्र को कोतवाली से छोड़ा समस्या अभी भी जस की तस ही बनी हुई है, मामला गांव में बेहतर पुलिसिंग की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आज सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | #TEJASTODAY जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हैं। बुधवार को सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर यदि कार्यक्रम होंगे तो उसमें 05 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। लोग अपने घरों में दिए जला सकते हैं। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। Best Business Website Design & Development of Jaunpur SHUBHAM SAHU AKA “SHUBHAM MATRIX” He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as his agency, and it was not an easy thing to do. Shubham Sahu, aka Shubham Matrix, is known for his Digital Marketing skills. Born in Uttar Pradesh Jaunpur . shubham was avarage in studies. He studied in Yashoda Convent in Jaunpur, UP India till 7th standard. Then 8th to 12th in Dr Rizvi Learners’ Academy . https://tejastoday.com/lotus-beauty-parlour-and-boutique-center-jaunpur-uttar-pradesh/ He went on a path where he wanted to develop his own brand name as well as grow his agency jaunpur marketing, and it was not an easy thing to do. जिले में मिले कोरोना के 105 नये केस | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 48 घंटे में 42 पीएसी के जवान, शहर कोतवाली, तंबौर के पुलिस कर्मियों समेत 105 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसमें महिला अस्पताल के दो कर्मी, एक कोषागार का कर्मचारी भी शामिल है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है। अब एपीटीसी के बाद पीएसी में तेजी से कोरोना फैल रहा है। 27वीं वाहिनी पीएसी में 27 जवान, सेकेंड वाहिनी में 5 जवान, एपीटीसी में एक, एक पीटीसी, 11वीं वाहिनी में 11 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शहर कोतवाली के दो पुलिसकर्मी, तंबौर थाने का एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिला है। कुल 45 पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। जिला महिला अस्पताल के दो कर्मी संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोषागार में एक कर्मचारी संक्रमण पॉजिटिव मिला है। कोषागार को सैनिटाइज कराया गया है। यहां पर बाहरी आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। सिधौली में बाड़ी का एक युवक संक्रमित होने के बाद उसकी दादी व बेटा भी संक्रमित मिला है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी मरीज लखनऊ में भर्ती हैं। बाड़ी को हॉटस्पॉट बनाया रहा हैं। लहरपुर विकासखंड कार्यालय में एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीडीओ कार्यालय को बंद कर सैनिटाइज कराया गया है। महोली इलाके में एक युवक उरदौली, दूसरा युवक कस्बे का पॉजिटिव मिला है। शहर के आलमनगर की एक महिला, सीतापुर का एक युवक, मधेउना की एक महिला, तंबौर इलाके के बसंतापुर का एक युवक, तंबौर कस्बे का एक बुजुर्ग, बदरिया के दो युवक संक्रमित मिले हैं। शहर के मन्नी चौराहा का एक बालक, बैजनाथ कॉलोनी का एक बुजुर्ग, प्रेमनगर मोहल्ले की एक महिला, हरगांव के रामनगर का एक बालक, एक युवक, रिखीपुरवा हरगांव का एक युवक, शेखपुरवा खैराबाद का एक युवक, अंबिकापुरम नैपालापुर का एक युवक, आरटीओ दफ्तर का एक युवक, सदर बाजार का एक युवक, बड़ागांव महोली का एक युवक, पक्काबाग का एक युवक, पिसावां की एक महिला, कुदेरा का एक युवक संक्रमित है। इसके अलावा रायबरेली के चार युवक, लखीमपुर का एक युवक, शाहजहांपुर का एक युवक, उत्तराखंड का युवक संक्रमित मिला है। सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल से लेकर एमजे पैलेस व अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent