यूपीएससी की परीक्षा में आजमगढ़ का नाम बुलन्द कर होनहारों ने पाया मुकाम

यूपीएससी की परीक्षा में आजमगढ़ का नाम बुलन्द कर होनहारों ने पाया मुकाम

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें 1016 कैंडिडेट पास हुए। इस परीक्षा में आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र के गंधुई गांव के रहने वाले हार्दिक चंदेल ने 304वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। हार्दिक विगत 4 वर्ष से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे और इसको लेकर लगातार अटेम्प्ट भी दिए जा रहे थे।
हालांकि हार्दिक चंदेल का तीसरी अटेम्प्ट में सिविल सेवा में सिलेक्शन हो गया था पर रैंकिंग कम होने के कारण चौथी बार भी परीक्षा में बैठे और अच्छे रैंक से पास हुए। फूलपुर क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी सैयद तालिब अहमद पुत्र जफर अब्बास ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है। तालिब की इस सफलता से घर परिवार के साथ गांव के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। सैय्यद तालिब की प्राराभिक शिक्षा महाराष्ट्र में हुई है। उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग किया। बीटेक आईटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गया था। इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और चाचा को देते हुए सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रेरणा से ही वह पहले ही प्रयास में सफल हो सका।
सिविल सेवा में चयन होने पर गांव के अली कौसर, मुंसी रज़ा, इब्ने हसन, मुहम्मद सादिक, अनवर अहमद,शमीम हैदर, ज़फ़र अब्बास , जाफर रज़ा, मास्टर नजमी, कायम रज़ा, प्रधानपति सभाजीत, उमाकांत पाठक, राम अचल मौर्य, हीरा जायसवाल, राजनाथ चौहान, हरि यादव चंदवा, दयाराम यादव, अवध यादव आदि ने बधाई दी है। वहीं अतरौलिया क्षेत्र के गोरथानी गांव निवासी गौरव सिंह के यूपीएससी में चयन से जहां जिले का गौरव बढ़ा है वहीं गांव-घर व क्षेत्र के लोग खुशी से झूम उठे हैं। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 116वीं रैंक पाने वाले गौरव शुरू से ही मेधावी रहे हैं। उनकी प्रारंभिक से लेकर आठवीं तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय आजमगढ़ तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नवोदय विद्यालय से हुई है। गौरव ने स्नातक जमिया मिलिया इस्लामिया व नई दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक व आईआईटी रुढ़की से परिवहन इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा में मुंबई में सेवा दे रहे हैं। दो बहनों के अकेले भाई गौरव सिंह हाई स्कूल इंटरमीडिएट एवं कई परीक्षाओं को टॉप भी कर चुके हैं। गौरव की इस सफलता से आस—पास गांव तथा शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
इसी तरह नगर पंचायत बूढ़नपुर की आकांक्षा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया। आकांक्षा सिंह ने 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 44 वीं रैंक प्राप्त किया है। आकांक्षा के पिता चंद्र कुमार सिंह भी यूपीपीसीएस थे जो 2020 में रिटायर्ड हो चुके हैं। इनकी प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा जमशेदपुर में हुई। स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मिरांडा हाउस से प्राप्त की है। जेएनयू दिल्ली से स्नातकोत्तर एवं एम-फिल की पढ़ाई पूरी की। वर्तमान समय में बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। 5वीं बार में आकांक्षा ने यह सफलता हासिल की। उनका बचपन से ही सपना था कि आईएएस बन देश की सेवा करना। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उनके पारिवारिक सदस्य व समाजसेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने आकांक्षा की इस सफलता पर बधाई दिया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent