रायबरेली के प्रथम सांसद और देश के प्रथम गृह मंत्री को जनपदवासियों ने किया याद

रायबरेली के प्रथम सांसद और देश के प्रथम गृह मंत्री को जनपदवासियों ने किया याद

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जनपद के प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के 102वें जन्मदिवस एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 72वीं पुण्यतिथि पर उनके अनुयाइयों द्वारा याद किया गया। शहर के सुपर मार्केट स्थित प्रथम सांसद बैजनाथ कुरील के स्मारक/प्रतिमा स्थल पर विश्व दलित परिषद उप्र के तत्वावधान में पुष्प अर्पित कर याद किया गया। संगोष्ठी में कोतवाल संजय त्यागी ने माल्यार्पण किया और आये हुये लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने को संकल्पबद्ध किया।

मुख्य रूप से अम्बेडकरवादी गुप्तार वर्मा, मास्टर राम औतार गौतम, समाजसेवी सगीर खां, जननायक भारत भूषण, कांग्रेस के सुनील कुमार नें अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समूचा बहुजन एवं दलित समाज स्व बैजनाथ कुरील बाबू जी के प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने अपने 35 वर्षों के संसदीय कार्य में समता मूलक समाज के निर्माण में अपना उत्तम योगदान दिया। उनके कठिन परिश्रम और संघर्ष का ही परिणाम है कि यूपी के गरीब वंचित भूमिहीनों को भूमि का पट्टा दिलाकर भूमि मालिक बनवाया था। भूमिहीन एवं उपेक्षित वर्ग उन्हें अपना मसीहा और मुक्तिदाता के रूप में स्थान देता है।

इस अवसर पर आलोक कुमार, सरदार अवतार सिंह मोंगा, अरविन्द कुमार, विजय भीम, राम निवास गौतम, सियाराम गौतम, देशराज पासी, रमेश गौतम, रोहित सोनकर, उपेन्द्र सोनकर, विनोद सविता आदि दर्जनों लोगों नें पुष्प अर्पित किया। अन्त में विश्व दलित परिषद के संयोजक शिव कुमार एडवोकेट नें स्मारक और उसके आस-पास को पुलिस द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने का रोष व्यक्त किया और जल्द से जल्द स्मारक को पुलिस अतिक्रमण से मुक्त करानें को जिला प्रशासन से मांग की।

इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में दोनों महापुरूषों की याद में तहरी भोज हुआ। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह एडवोकेट, जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महामंत्री महासुख चौधरी, शिवशंकर तिवारी, सुरेश गिरि, नरसिंह, शैलेन्द्र यादव, विजय बहादुर, सुरेश सिंह, राजेश यादव एडवोकेट प्रोफसर, विजय यादव, अखिलेश सिंह, चन्द्रशेखर भारती आदि तमाम लोगों नें कहा कि आज समूचा राष्ट्र सरदार पटेल एवं बाबू बैजनाथ कुरील के प्रति कृतज्ञ है। उन्होंने समतामूलक समाज के निर्माण में अपना उत्तम योगदान किया उनका विराट व्यक्तित्व समाज को प्रकाश स्तम्भ के रूप में प्रकाशित करता रहता है। भारत के हर नागरिक के लिए उन्होनें मानवीय मूल्यों की प्राथमिकता दी। कार्यक्रम के अंत में संयोजक राजेश कुरील नें आये हुये सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent