बदमाशों की निकाली हेकड़ी, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम

बदमाशों की निकाली हेकड़ी, क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम

अतुल राय
वाराणसी। पुलिस महकमा आम तौर से जनता के सोच में निगेटिव ही दिखती है जबकि समाज का इकलौता सेवक विभाग पुलिस ही होती है। हर अच्छा करने वाला प्रथमतः समाज के ताने से दो चार होता है लेकिन जब जनता सच्चाई के करीब जाती है तो अचानक सोच बदल जाते हैं और हृदय से सम्मान देने के लिए दो कदम बढ़ाकर उनके गुणगान करने से पीछे नहीं रहती। पुलिस महकमा में कुछ ऐसे अधिकारी, कर्मचारी हैं जो अपने कार्यशैली से सबके दिलों पर राज करते है और शोहरत, बधाई के पात्र होते हैं। ऐसे की सरल स्वभाव के क्राइम कंट्रोल में माहिर प्रभारी निरीक्षक चोलापुर अतुल सिंह ने अपने कार्यशैली व सक्रियता से क्षेत्र के बदमाशों का हेकड़ी निकालकर अमन चैन, शांति का वातावरण बनाने का कार्य किया है।
इनके कार्यकाल में चोलापुर पुलिस ने एनडीपीएस से संबंधित 3 अभियुक्त, 6 गुण्डा एक्ट से संबंधित, एनबीडब्ल्यू से संबंधित 52, 36 व्यक्तियों को 110 G के तहत कार्यवाही जबकि 1502 अभियुक्तों के खिलाफ लोगो को 107/16 में पाबंद किया गया है। आगामी चुनाव को देखते हुए 645 में 464 असलहे जमा कराए गए। आज जनता ही नहीं, बल्कि विभागीय लोगों सहित उच्चाधिकारी भी सराहना करने से पीछे नहीं रहते।थाना परिसर में कोई भी न्याय की गुहार लगाई तो बिना किसी भेदभाव के राहत पहुंचाने का कार्य किया। क्षेत्र में ऐसे पुलिस अधिकारी की प्रशंसा जोरो पर है। लोगों की अपेक्षाएं भी दिन—ब—दिन बढ़ रही है। यह विभाग के लिए एक कर्मठ, कर्मशील सेवक बन सबके दिलों में बस रहे हैं जो समाज के लिए शुभ संकेत साबित हो रहा है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent