ग्रामीणांचल में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना बीएमपीएस का मुख्य उद्देश्: सुनील

ग्रामीणांचल में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना बीएमपीएस का मुख्य उद्देश्: सुनील

बीएमपीएस डलमऊ में वार्षिक अभिभावक-अध्यापक संगोष्ठी व रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

संदीप पाण्डेय
डलमऊ, रायबरेली। बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल डलमऊ में वार्षिक अभिभावक अध्यापक संगोष्ठी व वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बच्चे रिपोर्ट कार्ड पाकर हर्षित और प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। विद्यालय की वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले मेधावियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने अभिभावकों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विद्यालय प्रबंधन आपके पाल्यों के चतुर्मुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है कि अपना सहयोग इसी तरह से विद्यालय के प्रति बनाए रखें। साथ ही अपने पाल्यों की दैनिक क्रियाकलापों के प्रति भी नजर बनाए रखें। छात्रों को आगाह किया कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यक काम के लिए ही किया जाए। अनावश्यक रूप से मोबाइल का उपयोग छात्र जीवन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। छात्र जीवन में सिर्फ अच्छे अंक प्राप्त करना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। बीएमपीएस प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण शिक्षा का विकास करना है। इस पर आप सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।
प्रबंधक शांतनु सिंह ने अभिभावकों से विचार विमर्श करते हुए कहा कि आपने जिस उद्देश्य हेतु अपने पाल्यों का प्रवेश बीएमपीएस में कराया है। विद्यालय हमेशा ही आपकी अपेक्षाओं में खरा उतरा है और भविष्य में भी खरा उतरेगा ऐसा हम विश्वास दिलाते हैं। उन्होंने नवीन शैक्षणिक वर्ष में संस्थान में साइंस लैब, डिजिटल कंप्यूटर लैब एवं नवीन शिक्षा नीति को लागू करते हुए आगे की पढ़ाई संचालित करने का भरोसा दिलाया। जो भी छात्र सूची में स्थान बनाने में सफल नहीं हो पाये, उन्हें और अधिक मेहनत करने की सलाह देते हुए भविष्य में अपेक्षित परिणाम मिल सके इसके लिए और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित अभिभावकों ने भी विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र शिवांश एवं अनुश्री ने किया एवं सहयोग शिक्षिका अंशिका ने किया। उपस्थित अभिभावकों के प्रति धन्यवाद प्रिंसिपल सपना ने ज्ञापित किया।
अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल कॉपी किताब ही नहीं है, बल्कि बच्चा अपने परिवेश से भी बहुत कुछ सीखता है। पाठ्यगामी सह क्रिया—कलापों का बच्चों के जीवन पर विशेष असर पड़ता है। इसके लिए विद्यालय ने सारी व्यवस्थाएं कर रखी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नवीन सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सृष्टि, सिमरन, इकरा, सविता, अर्चना, कोमल, आरती, स्नेहा, तनप्रीत, रीता, साक्षी, नितिन, अभिषेक, सिद्धांत, राघवेंद्र, सचिन, विमल शुक्ला, विष्णु सिंह, संगीत अध्यापक शिवसागर सहित समस्त अध्यापकों व कर्मचारियों का योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent