जांच टीम पहुँचने से पहले कोटेदार मौके से हुआ फरार | #TejasToday

जांच टीम पहुँचने से पहले कोटेदार मौके से हुआ फरार | #TejasToday

ताला तोड़कर जांच टीम ने किया स्टॉक की जांच

विपिन मौर्य एडवोकेट
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम गोधूपुर के कोटेदार द्वारा सरकारी खाद्यान्न को गल्ला व्यापारियों में बेचने का मामला प्रकाश में आया। सूत्रों के अनुसार गोधूपुर गांव के कोटेदार देवेंद्र नाथ तिवारी उर्फ बबउ जो करीब 35-40 वर्षों से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चला रहे हैं तथा कार्डधारकों का राशन वितरण में अनियमितता भी बरतते हैं। लोगों ने बताया कि कोटेदार अपने घर के अंदर कमरे के अंधेरे में कार्डधारकों से अंगूठा लगवाते हैं और वजन में भी कम राशन देते हैं। कोटेदार द्वारा हर माह राशन वितरण करने के पश्चात चोरी छिपे राशन को गल्ला व्यापारियों को बुलाकर बेच देते हैं। यहाँ पर सवाल यह उठता है कि यदि उक्त कोटेदार को यूनिट के हिसाब से खाद्यान्न मिलती है तो गाड़ी में भरकर राशन किसको बेचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि राशन वितरण के ठीक 2-3 दिन बाद गल्ला व्यापारी उनके यहाँ गाड़ी लेकर पहुँच जाता है और दिनदहाड़े गरीबों का खाद्यान्न मार्केट रेट के हिसाब से खरीद लेता है। इस प्रकार की जानकारी मिलते ही बुधवार को जब कोटेदार के यहाँ से करीब 10 कुंतल चावल व गेंहू पिकअप गाड़ी में लादकर व्यापारी अपने घर की तरफ जाने लगा तो रास्ते में ही गाड़ी रोककर पूछताछ की गई। उसने बताया कि उक्त कोटेदार के यहाँ से गेहूं व चावल 1600, 1700 प्रति कुंतल भाव से खरीदा है। इस बात की शिकायत जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को मिलते ही तुरन्त आपूर्ति निरीक्षक व नायब तहसीलदार द्वारा कोटेदार के घर जाकर स्टॉक रजिस्टर व राशन की जांच किया तो मौके से कोटेदार फरार हो गया। जांच टीम द्वारा मजबूरन ताला तोड़कर स्टॉक का गोदाम चेक करना पड़ा। जिसमें जांच टीम को कोटेदार के खिलाफ बहुत सारी अनियमितताएं मिली। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच कर उक्त कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

#the, #from, #thedoors, #then, #fromunderthecorktree, #spotoftheday, #photooftheday, #bestoftheday, #picoftheday, #unihockey, #footballeur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent