महिला सिपाही से दुष्कर्म मामले की तफ्तीश कर रही महिला थाना प्रभारी ने गजब का खेला खेल

महिला सिपाही से दुष्कर्म मामले की तफ्तीश कर रही महिला थाना प्रभारी ने गजब का खेला खेल

एक के बाद एक वीडियो आने से पुलिस की कहानी नहीं खा रही मेल, सारी मंशा हुई फेल
जयशंकर दूबे एडवोकेट
सुल्तानपुर। दुष्कर्म के आरोप में महिला थाना पुलिस के जरिये हिरासत में लिए गये इंस्पेक्टर नीशू तोमर के भागने की खबर चर्चा मे आने के बाद पुलिस विभाग की ओर से महिला थाना प्रभारी सहित अन्य अधीनस्थों की भ्रामक सूचना के आधार पर उच्चाधिकारियों ने देर रात नीशू तोमर को पूछतांछ के लिए महिला थाने बुलाने व पूछतांछ के बाद नीशू तोमर के वापस जाने एवं मुकदमे में साक्ष्य संकलन व वैधानिक कार्यवाही प्रचलित होने की सफाई देते हुए जारी की थी सूचना परंतु उसी के बाद कई वीडियो सामने आने से जिम्मेदारों की भूमिका पूर्ण रूप से संदिग्ध। महकमे में मचा हड़कंप कल सम्बंधित केस में स्वयं सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करने आये थे निरीक्षक नीशू तोमर, इसी दौरान कोर्ट परिसर के बाहर आने पर उन्हें हिरासत में लेने पहुँची थी महिला थाना पुलिस लेकिन इस दौरान नीशू तोमर लगे भगने तो करीब आधा किलोमीटर पीडब्ल्यूडी आफिस के निकट तक दौड़ाकर सिपाही ने उन्हें था पकड़ा जिसके बाद सिपाही के बुलाने पर उन्हें हिरासत में लेने के लिए पहुँची थी।

सीओ की सरकारी गाड़ी सड़क पर सिविल ड्रेस में पेशेवर मुल्जिम की तरह भागते निरीक्षक को एक वर्दीधारी सिपाही के जरिये लगातार खदेड़ते देखने पर आम पब्लिक भी हो गई थी हैरान,जमा हो गई थी काफी भीड़,यह करतूत देख रहे लोगो ने कोर्ट से लेकर अफीम कोठी तक की पूरी घटना को कर लिया था मोबाइल में कैद परंतु इस बात का पुलिस को नहीं था अंदाजा। पुलिस को अपनी कहानी पर पूरा था भरोसा
नीशू तोमर को हिरासत में लेने के कुछ ही समय बाद आने लगी महिला थाने से उनके फरार होने की खबर। मामला चर्चा में आने पर काफी देर तक पड़ताल में जुटा रहा पुलिस विभाग। देर रात अधीनस्थों की सूचना पर विश्वास कर उच्चाधिकारियों ने जारी कराया था सफाई भरा बयान। इस तरह से विभाग को भी गुमराह करने की बात आ रही सामने। अपने पति नीशू तोमर को महिला थाने की अभिरक्षा से फरार होने की सूचना के बाद उनकी पत्नी कुसुम ने पर्दे के पीछे की सारी कहानी उगलकर जारी किया था अपना बयान। कुसुम ने महिला थाना पुलिस पर एक लाख रुपये की वसूली लेकर खुद छोड़ने का लगाया था आरोप। पति को जिम्मेदार पद पर होने की बात कहकर ऐसी गलती न करने का दिया था बयान।

आखिर जब आसानी से पुलिस ने छोड़ दिया था तो नीशू तोमर की पत्नी कुसुम पुलिस के खिलाफ ही क्यों देगी बयान? उठा सवाल, गरमाया मामला दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर को सुविधा शुल्क लेकर भगाने व भगाने के बाद अपने बचाव में जिम्मेदारो के जरिये इंस्पेक्टर नीशू तोमर के फरार होने की सूचना जान—बूझकर फैलाने व बाद में देर रात पूंछतांछ के बाद छोड़ देने की भ्रामक सूचना जारी करने की बनी चर्चा। सवालों में घिरी एसओ मीरा कुशवाहा सहित अन्य जिम्मेदार महिला थाने व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कुसुम एवं महिला थाना पुलिस की सामने आ रही कहानी के राज से उठ सकेगा पर्दा। कल उच्चाधिकारियों ने भी महिला थाना पुलिस पर लग रहे आरोपो का साक्ष्य मिलने पर कार्यवाही की कही थी बात। एक के बाद एक सामने आये वीडियो पर संज्ञान लेकर उच्चाधिकारी आज महिला थाना एसओ व अन्य जिम्मेदारों पर गिरा सकते है गाज आरोपी निरीक्षक नीशू तोमर को दौड़ाकर पकड़ने का वीडियो सामने आने से पूछतांछ के लिए महिला थाने बुलाने की भी सूचना निकली गलत,इसके अलावा नीशू तोमर की पत्नी के जरिये एक लाख रुपये लेकर छोड़ने की बात से नीशू तोमर को पूंछतांछ के बाद आसानी से वापस जाने की बात दिख रही झूठी एवं यदि नीशू तोमर के खिलाफ साक्ष्य संकलन नहीं हुआ है तो आखिर नीशू तोमर के कोर्ट में सरेंडर करने व सरेंडर में सफल न होने के बाद कोर्ट के बाहर मिलने पर पुलिस के जरिये आधा किलोमीटर दौड़ाकर एक निरीक्षक को पकड़ने की क्यों आई नौबत,सब बातों में है झोल।

गजब पुलिस सब की आंखों में झोंक रही धूल,आम जनता का उठ रहा विश्वास काफी समय से चल रहा था नीशू तोमर और महिला सिपाही से जुड़े मामले में कागजी खेल। विवेचना पर सवाल उठने के बाद नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से छिन गई थी विवेचना। जिला न्यायालय में सीजेएम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक मॉनिटरिंग अर्जी देकर सतही विवेचना पर पीड़िता सिपाही ने उठाया था सवाल। सूत्रों के मुताबिक जिले के उच्चाधिकारियों व विवेचक से हाईकोर्ट ने मांगी थी विवेचना से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट। नगर कोतवाली में पीड़िता सिपाही ने दर्ज कराया था मुकदमा। मुकदमा कराने वाली महिला सिपाही व उसके दो सहयोगी सिपाहियों के खिलाफ भी नीशू तोमर ने गम्भीर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म का केस दर्ज होने के पहले ही कोर्ट में दायर किया था मुकदमा। महिला थाना कर्मियों से जुड़े इस मामले में पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी संज्ञान लेकर क्या लेते है एक्शन। सभी को है इंतजार।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent