दीक्षांत समारोह में डिग्रियां व पदक पाकर छात्रों के खिल उठे चेहरे
आरके धनगर
मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि उप्र के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, प्रदेश की हायर एजूकेशन काउंसिल के चेयरमैन डा. गिरीश चंद्र त्रिपाठी, संस्कृति विवि के चांसलर सचिन गुप्ता ने स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की। साथ ही अपनी कक्षाओं में विशेष योग्यता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया।
