समाजवादी कुटिया में मनाया गया फूलन देवी की पुण्यतिथि | #TEJASTODAY

फूलन देवी ने संघर्ष कर किया बीहड़ से संसद तक का सफरः ऋषि यादव जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्षों व सिद्धांतों पर चर्चा किया। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संचालक व युवा सपा नेता ऋषि यादव ने कहा कि अगले माह फूलन देवी का जन्मदिवस भी समाजवादी कुटिया पर आयोजित किया जायेगा। कुटिया की कोशिश है कि गाँव को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बीहड़ की वीरांगना फूलन देवी की जिंदगी में दो महत्वपूर्ण मोड़ आये। उस समय उन्हें दो महत्वपूर्ण लोग विक्रम व मानसिंह यादव का विशेष साथ और सहयोग मिला। 10 अगस्त 1963 को जालौन के घूरा का पुरवा में फूलन देवी का जन्म हुआ था। गरीब मल्लाह जाति में जन्मी फूलन में पैतृक दब्बूपन नहीं था। 1996 में वीरांगना फूलन देवी ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर मिर्जापुर से सांसद बनीं। इसके बाद 1998 में हार गईं और फिर 1999 में वहीं से जीत हासिल किया। फूलन देवी बीहड़ से संसद तक का सफर करने वाली विश्व की चौथी और भारत की पहली क्रांतिकारी महिला थीं। इस मौके पर दिनकर निषाद, शिवम निषाद, गोरख निषाद, साहबलाल, छोटू, रामवृक्ष निषाद, रामअवतार निषाद, संजय विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अशोक गौड़, लाल मोहम्मद, लाल साहब यादव, ठाकुर दिन यादव, पल्लू राम यादव, शुभम यादव, विशाल मौर्य, अजय मौर्य, शनि प्रजापति, गोरख यादव, उमाशंकर यादव आदि समाजवादी कुटिया के बच्चे उपस्थित रहे।

फूलन देवी ने संघर्ष कर किया बीहड़ से संसद तक का सफरः ऋषि यादव

जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया में वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके संघर्षों व सिद्धांतों पर चर्चा किया। इस मौके पर समाजवादी कुटिया के संचालक व युवा सपा नेता ऋषि यादव ने कहा कि अगले माह फूलन देवी का जन्मदिवस भी समाजवादी कुटिया पर आयोजित किया जायेगा।

जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर प्रधान न्यायधीश तृतीय कुटुम्ब न्यायालय ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित समस्त कैंटिन, पान शॉप व स्टेशनरी की दुकान एवं वाहन स्टैंड की सार्वजनिक नीलामी 10 जुलाई को 2 बजे दिन में परिसर स्थित सभागार में की जायेगी।

कुटिया की कोशिश है कि गाँव को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि बीहड़ की वीरांगना फूलन देवी की जिंदगी में दो महत्वपूर्ण मोड़ आये। उस समय उन्हें दो महत्वपूर्ण लोग विक्रम व मानसिंह यादव का विशेष साथ और सहयोग मिला। 10 अगस्त 1963 को जालौन के घूरा का पुरवा में फूलन देवी का जन्म हुआ था। गरीब मल्लाह जाति में जन्मी फूलन में पैतृक दब्बूपन नहीं था। 1996 में वीरांगना फूलन देवी ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और जीत हासिल कर मिर्जापुर से सांसद बनीं।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में बाइक की आमने-सामने भिडंत में तीन लोग घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के ढ़ढवारा गांव निवासी 32 वर्षीय घनश्याम पुत्र रामप्रकाश व 25 वर्षीय रविकिशन पुत्र रामपलट गुरुवार की देर शाम बाइक से शाहगंज आ रहे थे। खेतासराय थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी 35 वर्षीय फकरे आलम शाहगंज से बाइक से घर जा रहे थे कि अक्खनसराय गांव के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

इसके बाद 1998 में हार गईं और फिर 1999 में वहीं से जीत हासिल किया। फूलन देवी बीहड़ से संसद तक का सफर करने वाली विश्व की चौथी और भारत की पहली क्रांतिकारी महिला थीं। इस मौके पर दिनकर निषाद, शिवम निषाद, गोरख निषाद, साहबलाल, छोटू, रामवृक्ष निषाद, रामअवतार निषाद, संजय विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अशोक गौड़, लाल मोहम्मद, लाल साहब यादव, ठाकुर दिन यादव, पल्लू राम यादव, शुभम यादव, विशाल मौर्य, अजय मौर्य, शनि प्रजापति, गोरख यादव, उमाशंकर यादव आदि समाजवादी कुटिया के बच्चे उपस्थित रहे।

केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के शिवरामपुर खुर्द ग्राम में बीती रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कुल 9 लोग घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में चल रहा है। पुलिस को दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिए। घायलों में प्रथम पक्ष से संजय यादव 40 पुत्र लालाजी यादव, राजू यादव 15 भैयालाल, बबलू 30 पुत्र लालजी यादव, राजेश 25 पुत्र भैयालाल रहें। वहीं दूसरे पक्ष से घायलों में तारा देवी 45 पत्नी प्रभुनाथ, राजू 22 पुत्र शिवशंकर, शिला 26 पुत्री अशोक, अंजनी 17 पुत्र प्रभुनाथ, किसन 18 पुत्र अरविंद रहें। पंकज बिंद महाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा दिलशादपुर निवासी श्री राजेश विश्वकर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के विस्तार में के जिला सचिव की कमान सौंपी गई। जिससे उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ की गई श्री विश्वकर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू मुझ पर भरोसा जताया इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही का कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मै अपनी पूरी निष्ठा और तन मन धन के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा। Chandan Agrahari Shahganj शाहगंज, जौनपुर। थाना सरपतहा क्षेत्र के पट्टी नरेंद्र पुर गांव में सौतेले मा का प्रकोप सौतेले बेटे पर गिरा मा बाप ने मिलकर बेटे को किया लहूलुहान पुलिस ने पीड़ित बेटे को ही भेजा शांति भंग में चालान। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पट्टी नरेंद्र पुर गांव निवासी सूबेदार गौतम पुत्र नन्द लाल का पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे पिता ने ईट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई पीड़ित ने सरपतहा थाने पहुंच कर तहरीर दिया तो पुलिस ने उसकी शांति भंग में चालान कर दिया सूबेदार का आरोप है कि बचपन में ही मेरी मां मर गई थी मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली मेरी सौतेली मां मुझे और मेरी पत्नी को घर से निकलना चाहती है इसलिए मेरे पिता को मेरे खिलाफ करके मुझे घर से निकलना चाहती हैं। डेस्क न्यूज। पॉपुलर यूट्यूबर कैरी मिनाटी (carry minati) का यूट्यूब चैनल (Youtube channel) हैक हो गया है, मिनाटी के दूसरा चैनल 'CarryisLive' पर बिटकॉइन डोनेशन (bitcoin donation) से जुड़ा कंटेंट दिखाई दे रहा है। हैकर ने एक बिटकॉइन स्कैम पेश किया है, जिसके ज़रिए लोगों को एक विशेष खाते में दान करने के लिए कहा गया है, हैकर ने स्ट्रीमिंग कंटेंट का डिस्क्रिप्शन बदल दिया और वहां बिटकॉइन दान से जुड़ा कंटेट दिखने लगा। चैनल हैक होने के बाद मिनाटी (असल नाम Ajey Nagar) ने यूट्यूब इंडिया को ट्वीट कर मदद मांगी। वहीं मिनाटी के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से YouTube की सुरक्षा को जिम्मेदार ठहराया साथ ही कुछ लोगों ने मीम्स शेयर करके मज़े भी लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent