दसवां अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया गया

दसवां अन्तर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया गया

मुकेश तिवारी
झांसी। योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है। हमारे प्रधानमंत्री ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की। इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में भी योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया। जनपद के विभिन्न भागों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि सभापति विधान परिषद उत्तर प्रदेश मानवेंद्र सिंह एवं कारागार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दारा सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस “योग स्वयं एवं समाज के लिए” के आयोजन में विशिष्ट अतिथि सांसद अनुराग शर्मा सहित कार्यक्रम में महापौर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी रमा निरंजन, रामतीर्थ सिंधन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आतिथ्य परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया।
इस मौके पर सभापति विधान परिषद ने कहा कि दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीनतम हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग। आज आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पड़ा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था। दारा सिंह चौहान ने कहा कि योग दिवस जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है, उससे हम कोई भी असंभव काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी ओर से अपनी सरकार की ओर से सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री की ओर से अपने देशवासियों को विशेष रूप से मैं झांसी मंडल के प्रभारी मंत्री के रूप में सभी निवासियों को योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अविनाश कुमार, एसएसपी राजेश एस, नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, सीडीओ जुनैद अहमद, सीएमओ डा सुधाकर पाण्डेय, परियोजना निर्देशक (DRDA) राजेश कुमार, समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. जगजीवन राम ने किया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० सीमा वर्मा, चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र कुमार, डा. उमेश कुमार, डॉ राजेश रजक, डा. अमित पुरोहित, डा मधुबाला, डा. प्रजा पंचोली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशवत निरंजन, कनिष्ठ सहायक कृष्ण कुमार चौधरी, हरीश द्विवेदी की उपस्थिति में कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास अभिषेक मिश्रा ने कराया। योग प्रशिक्षक रमेश चन्द्र कुशवाहा, सुधीर प्रजापति, सुश्री अनुसाया नवरे ने योग प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् डा० नीति शास्त्री ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent