Saurabh Singh जौनपुर। राज्य सरकार द्वारा विकास खण्ड मड़ियाहूँ के उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके अभिनव कन्या प्रा./उच्च प्रा. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुदनीपुर के कर्मठ व समर्पित अध्यापक विजय मेहंदी को स्वदेश सेवा संस्थान भारत द्वारा विशिष्ट स्वदेश प्रेमी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व स्वरचित कविता तथा गीतों के माध्यम से कोरोना जन जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका हेतु स्वदेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष एसबी सागर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई। विजय विद्यालय की शिक्षा के साथ-साथ बेटी बचाओ, पौधरोपण, बाल श्रम उन्मूलन में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।