स्वामी विवेकानंद हमारे समाज के युवा प्रेरणा स्रोत: रणवीर

स्वामी विवेकानंद हमारे समाज के युवा प्रेरणा स्रोत: रणवीर

निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आरएल पाण्डेय
लखनऊ। जन शिक्षा परिषद हरदोई के जिला मंत्री डा.शीर्षेन्दु शील “विपिन” ने बताया कि जन शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरस्वती शिशु व विद्या मन्दिर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 2340 बालक, 987 बालिकाएं 248 आचार्य, 649 अभिभावकों ने सूर्य नमस्कार किया।सार्वजनिक शिक्षाेन्नयन संस्थान अल्लीपुर हरदोई द्वारा संचालित डॉ.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों का बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत पूर्णिमा, युक्ता, शिवानी, मोनी द्वारा प्रस्तुत किया गया। डॉ.एसके पाण्डेय द्वारा संस्थान के द्वारा संचालित अनेक योजनाओं परियोजनाओं की जानकारी दी गई। जिसके द्वारा समाज लाभान्वित हो रहा है व संस्थान ख्याति प्राप्त करके निरंतर ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रणवीर सिंह ने कहा कि प्राचीन संदेश के आधुनिक प्रवाह भारत के महान सपूत एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद का स्मरण हम सभी कर रहे हैं। स्वामी विवेकानंद हमारे समाज के युवा प्रेरणा स्रोत हैं। जिनका दिव्य स्वरूप आज भी हमें सत्य और स्वाभिमान के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। स्वामी विवेकानंद की ख्याति भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सिरमौर है। ऐसे अद्वितीय प्रतिभा के धनी जिनका नाम आज भी पूर्ण सम्मान के साथ लेते हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष देवेन्द्र पाल सिंह जिला प्रमुख विद्या भारती जन शिक्षा परिषद ने कहा के स्वामी विवेकानंद युगपुरुष के रूप में जाने जाते हैं। जिन्होंने युवाओं को प्रेरणा दी और कहा कि उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। ऐसे स्वाभिमानी पुरुष को आज भी हम नमन करते हैं। जिन्होंने विदेशी सभा में एकत्रित लोगों को भाइयों और बहनों के नाम से संबोधित किया तो वहां तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों की आधुनिक संदर्भ में प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बी.एड., बीए, बीएससी, बीकॉम, एम.ए., एमएससी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से निर्णायक समिति द्वारा प्रथम वर्ग में प्रथम दुर्गेश, द्वितीय श्वेता, तृतीय आशुतोष तथा द्वितीय वर्ग पूर्णिमा प्रथम, युक्ता द्वितीय, शुभी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिले में विद्या भारती जन शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के समस्त प्रधानाचार्य डॉ.राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय हरदोई, बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर हरदोई के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। जिले भर से आए हुए सभी प्रधानाचार्यो को धन्यवाद ज्ञापन सह जिला प्रमुख रामशंकर शुक्ल द्वारा किया गया। मंच संचालन मोनी सिंह द्वारा किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent