स्वामी ब्रह्मनन्द जी का जीवन बुंदेलखण्ड की शिक्षा के उत्थान के लिये रहा समर्पित: प्रवीण

स्वामी ब्रह्मनन्द जी का जीवन बुंदेलखण्ड की शिक्षा के उत्थान के लिये रहा समर्पित: प्रवीण

बुंदेलखण्ड राष्ट्र समिति चार दिसम्बर को मनायेगी स्वामी जी की जयन्ती
गुड्डन जायसवाल
खागा, फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चार दिसंबर को बुंदेलखंड में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्वामी ब्रह्मानंद की जयंती पर बुंदेलखंड राज्य के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बताया की स्वामी को नमन कर बुंदेले पीएम मोदी से अखंड बुंदेलखंड की मांग करेंगे। प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि स्वामी ब्रह्मानंद ने शिक्षा से दूर गरीब एवं पिछड़ों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए जो संघर्ष किया है, वह अतुलनीय है। स्वामी जी ने समाज सुधार के लिए कई कार्य किए और उन्होंने हमेशा दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किया।

आजादी के समय भी उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। स्वामी जी ने बचपन से ही समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास व अशिक्षा का विरोध किया और समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का भरकस प्रयास किया। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके द्वारा समाज के लिए जो योगदान दिया गया है वह हर किसी को याद करना चाहिए और उनके बताए गए आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उनकी प्रेरणा से समाज का हर व्यक्ति आगे बढ़ सकता है।

इसलिए सभी को मिलकर अशिक्षा व कूरीतियों को दूर कर शिक्षा की अलख जगानी चाहिए। जिला जालौन में जिलाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, बांदा में समिति के प्रमुख सचिव डालचंद्र एडवोकेट, जिलाध्यक्ष राम राज कुशवाहा, महोबा में राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र एडवोकेट, हमीरपुर में जिलाध्यक्ष केपी राजपूत, युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सैनी, दतिया में जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, टीकमगढ़ में धर्मेंद्र सिंह बुंदेला, छतरपुर में प्रशांत शर्मा, झांसी में संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मनोज साहू, चित्रकूट में सोनू पाण्डेय, प्रशांत उपाध्याय, निवाड़ी के संरक्षक स्वामी सत्यनाथ, खागा में राम प्रसाद विश्वकर्मा, जनार्दन त्रिपाठी, किसनपुर में गुड्डन जायसवाल, खखरेरू ने कोमल मोदनवाल, धाता में उत्कर्ष जायसवाल, फतेहपुर में देवव्रत त्रिपाठी, अंशू सिंह परमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent