स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक सम्पन्न

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में चल रहे सभी कार्यों की अद्यतन स्थिति का रैण्डम सर्वे कराया जाए तथा अगले दस दिन के अन्दर इसकी प्रगति आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए तथा कार्य योजनानुसार कार्यो को पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव आज जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में सेवा प्रदाता आदि एजेंसियों के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए तथा भुगतान आदि में सम्बन्धित कार्यो की पुष्टि अवश्य कर ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चौपाल आयोजित की जाए तथा सचिवालय में इन कार्यो के समन्वय हेतु संवाद स्थापित किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो का गांवों में रैण्डम सर्वे कराया जाए। लाभार्थियों की स्थिति तथा उनका फीडबैक प्राप्त किया जाए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय की स्थिति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश देने के साथ ही कहा कि पोर्टल पर अपलोड न करने का कोई बहाना न बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव तथा उसके केयरटेकर के भुगतान की नियमित समीक्षा की जाए। भुगतान न होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से सम्बन्धित कार्यो में शिथिलता की शिकायत पर जगतपुर के बीडीओ व एडीओ से जवाब तलब करने के निर्देश दिये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent