ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन

ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ समापन

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में छ: दिवसीय ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। परंपरा का निवर्हन करते हुए मां शारदा एवं तुलसी वेदी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। तत्पश्चात समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध सिंह (क्षेत्राधिकारी दीनदयाल उपाध्याय नगर) और अरविंद खंडूरी (सहायक कमांडेंट I.T.B.P.) का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया गया। विगत 20 से 26 मई तक चले ट्रॉपिकल पैराडाइज समर कैंप में अपनी सीखी हुई कला का प्रदर्शन करने के लिए सभी बच्चे अति उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे
कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम टॉरिंस टीम द्वारा म्यूजिकल बैंड यथा ड्रम, गिटार व की बोर्ड ने अद्भुत प्रदर्शन से संपूर्ण सभागार को झंकृत कर दिया। अगली कड़ी में यह तो सच है कि भगवान है गीत की सामूहिक प्रस्तुति, योगा, ताइक्वांडो, एरोबिक्स, शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। फैशन शो के माध्यम से रैंप पर बच्चे आर्कषक वेश भूषा एवं साज सज्जा द्वारा संस्कारों एवं संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शक दीर्घा को रोमांचित कर रहे थे। चेयरमैन दीपक बजाज ने कहा कि हमारा ध्येय समस्त पूर्वांचल के बच्चों का उत्तरोत्तर विकास कर एक स्वस्थ समाज की स्थापना करना है। भविष्य में भी जयपुरिया विद्यालय परिवार नवीन गतिविधियों का परिचय कराता रहेगा और समाज को लाभांवित करता रहेगा।
मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने विद्यालय के अनूठे प्रयासों और विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर लगा ही नहीं, बल्कि कि बच्चों ने मात्र पाँच दिनों में ही इन क्रियाओं को सीखा है। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले 100 बच्चों को स्वर्ण पदक प्रदान कर उनका मान बढ़ाया तथा समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। चूंकि शिक्षकों को भी ग्रीष्मावकाश के रूप में एक ब्रेक दिया जा रहा था तो दिवस को यादगार बनाने के लिए उनके लिए भी फिल्म एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन काजल उतरानी और अरमीना परवीन ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आशीष सक्सेना ने किया। इस अवसर पर चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक गौरांग बजाज निर्देशिका मंजू बुधिया, प्राचार्य आशीष सक्सेना सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent