नपाप बहराइच की चेयरमैन सीट पर सुधा टेकड़ीवाल ने 33987 मत हासिल कर दर्ज की जीत

नपाप बहराइच की चेयरमैन सीट पर सुधा टेकड़ीवाल ने 33987 मत हासिल कर दर्ज की जीत

अब्दुल शाहिद
नानपारा, बहराइच। बहराइच तथा आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा सहित नगर पंचायत कैसरगंज, मिहींपुरवा, रूपैडिहा, रिसिया, पयागपुर व जरवल में 4 मई को हुए 2 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के मतदान की मतगणना शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ समाप्त हुई। पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन हुआ फोन या किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की चेकिंग के साथ ही मतगणना स्थल पूर्णता धूम्रपान निषेध रहा। मतगणना स्थल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहे।


डीएम डा. दिनेश चंद्र तथा एसपी प्रशांत वर्मा मतगणना स्थलों का जायजा लेते रहे। साथ ही नानपारा में बनाए गए निर्वाचन अधिकारी एसडीएम नानपारा अजीत परेश, सीओ राहुल पांडेय, तहसीलदार पीयूष श्रीवास्तव, कोतवाल नानपारा हेमंत गोंड समय-समय पर मतदान स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे जबकि दूसरे स्थान पर रुबीना रिहान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा की चेयरमैन सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल वहीद ने निवर्तमान चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू को 6020 मतों से मात देकर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले अब्दुल वहीद व उनकी पत्नी दो बार इस सीट पर रह चुके हैं। नगर पंचायत मिहींपुरवा से चेयरमैन सीट पर 3113 मत पाकर बीजेपी प्रत्याशी जितेंद्र मदेशिया ने जीत दर्ज की है यहां पर अख्तर अली 2795 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।


भारत नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी डॉ उमाशंकर वैश्य ने पूर्व प्रधान को 143 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। रिसिया नगर पंचायत की चेयरमैन सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की। पयागपुर नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर सपा के प्रत्याशी बालेन्द्र उर्फ विपिन श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है।


कैसरगंज नगर पंचायत की चेयरमैन सीट पर सपा प्रत्याशी यूसुफ अली सोनू ने 128 मतों से जीत दर्ज की है तो वही जरवल नगर पंचायत की सीट पर निवर्तमान चेयरमैन इंतजार अहमद उर्फ मिथुन की पत्नी तस्लीम बानो सपा ने जीत दर्ज की है।
आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा से नगर के सभी 25 वार्ड के विजय होने वाले सभासदों की जीत इस प्रकार है। वार्ड नंबर 1 चमारन टोला से मो0 हसीब ने 290 मत प्राप्त कर विजय हुए है। वार्ड नंबर 2 मेहतर टोला से सबसे कम उम्र की पोस्ट ग्रेजुएट प्रत्याशी सीमा ने जीत हासिल की है, वार्ड नंबर 3 जुबलीगंज पूर्वी से दीपेंद्र सिंह 373 मत पाकर विजई हुए हैं, वार्ड नंबर 4 जुबलीगंज दक्षिणी से 490 मत प्राप्त करके इफ्तिखार अली विजय हुए, वार्ड नंबर 5 कायस्थ टोला से 253 मत प्राप्त करके अक्षत त्रिवेदी विजय हुए, वार्ड नंबर 6 राढ़न टोला पूर्वी से छत्रपाल 414 मत प्राप्त करके दूसरी बार विजय हुए है, वार्ड नंबर 7 बावर्ची टोला से सईद अहमद उर्फ बांके विजय हुए है। इससे पहले भी बांके 3 बार सभासद रह चुके हैं।


वार्ड नंबर 8 जुबलीगंज पश्चिमी से मिथिलेश कुमारी पत्नी श्याम बिहारी 308 मत पाकर विजयी हुई। वार्ड नंबर 9 पुरानी बाजार पूर्वी से श्रीमती दीपा 388 मत प्राप्त करके विजय हुई हैं। वार्ड नंबर 10 कसाई टोला उत्तरी से मोहम्मद आजम 526 मत प्राप्त करके चौथी बार विजय हुए हैं। वार्ड नंबर 11 पड़ाव से मुनव्वर हुसैन सिद्दीकी 247 मत प्राप्त करके दूसरी बार जीत हासिल की है। वार्ड नंबर 12 कसाई टोला दक्षिणी में 322 मत प्राप्त करके मुजीब विजय हुए हैं। वार्ड नंबर 13 कसाई टोला से मुख्तार 382 मत प्राप्त करके विजय हुए हैं। वार्ड नंबर 14 पुरानी बाजार उत्तरी से रईस अहमद 311 मत पाकर विजय हुए हैं। वार्ड नंबर 15 चिकवा टोला से 522 मत प्राप्त करके श्रीमती रूबी विजय हुई है।


वार्ड नंबर 16 भिस्ती टोला से शमशुन माता बाबू विजय हुई। निवर्तमान सभासद वार्ड नंबर 17 तोपखाना से सामिया पत्नी शोएब खान 382 मत प्राप्त कर विजय हुई हैं। वार्ड नंबर 18 कबड़िया टोला से लईक की पत्नी विजय हुई है। वार्ड नंबर 19 किला दक्षिणी से नौशाद अली खान पप्पू 559 मत पाकर विजय हुए हैं पप्पू ने इस वार्ड से चौथी बार शानदार जीत हासिल की है। वार्ड संख्या 20 बेलदारन टोला से फरजाना बेगम पत्नी कलीम खान ठेकेदार 397 मत पाकर विजय हुई हैं। वार्ड नंबर 21 पुरानी बाजार पश्चिमी से मोहम्मद शफीक 457 मत प्राप्त करके दूसरी बार विजय हुए हैं। वार्ड संख्या 22 किला पूर्वी से जमाल हामिद खां वारसी ने 384 मत प्राप्त कर छठवीं बार विजय प्राप्त कर वार्डवासियों के भरोसे पर खरे उतरे है।
वार्ड संख्या 23 मिरयासी टोला से अनवार अहमद 813 मत प्राप्त कर विजय हुए हैं। वार्ड नंबर 24 घोसी टोला से अनवरी पत्नी हनीफ अहमद 436 मत प्राप्त करके तीसरी बार विजय हुए हैं, वार्ड नंबर 25 अकब नई बाजार से 453 मत प्राप्त करके मुबारक अली विजय हुए हैं। हालांकि जुलूस पर लगी रोक के बावजूद समर्थक व नगरवासी अपनी खुशी इज़हार करने से खुद को रोक न पाये कही नारेबाजी के साथ ढ़ोल नगाड़ों की गूंज रही तो कही पटाखों व फुलझड़ियों के साथ जश्न मनाते लोग दिखे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent