धीरेन्द्र के मददगारों को चुनाव में पराजित करने की रणनीति तैयार: ध्रुवचन्द जायसवाल

धीरेन्द्र के मददगारों को चुनाव में पराजित करने की रणनीति तैयार: ध्रुवचन्द जायसवाल

अजय जायसवाल
गोरखपुर। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार गति पकड़ लिया है। समाज ने भी चुनावीं रणनीति तैयार की है। केन्द्र एवं मध्य प्रदेश सरकारों में एक खास वर्ग के कई कैबिनेट मंत्री, सांसद का धीरेन्द्र शास्त्री को संरक्षण खुलेआम दे रहे हैं। धीरेन्द्र शास्त्री हिन्दू धर्म का प्रचारक या एक खास वर्ग की गुप्त एजेंडा की गहरी साज़िश के तहत कार्यरत हैं। इसके कार्यक्रमों में किसका धन बेतहाशा खर्च हो रहा है। गम्भीर बिन्दु है। एक गहरी साज़िश के तहत हिन्दू धर्म के आड़ में एक खास वर्ग के लोग भाजपा सहित विभिन्न दलों में है। अपने समाज का वर्चस्व कायम करना चाहते हैं। उक्त बातें अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव चन्द जायसवाल ने प्रेस को जारी बयान में कही।

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री को हिन्दू सम्राट बनाने का सपना देख रहे हैं जबकि भाजपा में पहले से ही वर्तमान में हिन्दू सम्राट के रूप में महान शख्सियत मौजूद हैं। हिन्दू सम्राट बनने के सभी गुण मौजूद हैं। इनके पूर्वज हिन्दू धर्म के पुरोधा थे। एक खास वर्ग के कुछ षड्यंत्रकारियों के गहरी साज़िश के तहत धीरेन्द्र शास्त्री को हिन्दू सम्राट बनाने के षड़यंत्र को बेनकाब करके देश के लोगों को अवगत करायेंगे। मध्य प्रदेश के विधानसभा व लोकसभा चुनाव में धीरेन्द्र शास्त्री की मदद करने वाले मंत्रियों सांसदों, भाजपा सहित विभिन्न दलों से चुनाव लड़ेंगें तो उन्हें पराजित करने का रणनीति तैयार है। मध्य प्रदेश के उन जांबाज स्वजाति बन्धुओं, भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के वंशज समाज के स्वाभिमान से सम्पन्न लोगों से विचार-विमर्श करके मूर्त-रूप देना बाकी है।

श्री जायसवाल ने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वस्तु स्थिति से अवगत कराने का प्रयास किया जायेगा। भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के विरुद्ध धीरेंद्र शास्त्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणियां हैहयवंशियों, कलचुरियों तथा समाज के सभी संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसका मतलब यह नहीं कि मेरा समाज भाजपा या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विरोधी है। समाज धीरेन्द्र शास्त्री प्रकरण से आक्रोशित है। शासन के रवैए से भी दुःखी जरुर है। मेरा समाज सिर्फ धीरेन्द्र शास्त्री के मनगढ़ंत टिप्पणियों का विरोध कर रहा है। अभी हाल में मुख्यमंत्री भोपाल स्थित भगवान सहस्त्रार्जुन के मन्दिर के जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन, छात्रावास का भूमि पूजन किया है। भगवान कार्तवीर्यार्जुन जी के मुद्दे पर एक है और भविष्य में भी रहेंगे यह कटु-सत्य है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री के मददगारों का विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। चाहे वह किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। उन्हें किसी भी कीमत पर समाज के लोग मतदान नहीं करेंगे। उन्हें पराजित करने की राजनीति तैयार है। धीरेन्द्र शास्त्री व्दारा हैहयवंशियों के स्वाभिमान को सरेआम रौंदा गया है। क्या ऐसी स्थिति में कोई मतदान कैसे उनके मददगारों को मतदान करेगा? उक्त के संबंध में सिर्फ इतना कहना है कि किसी भी दल से वह लोग चुनाव लड़ेंगे तो समाज तथा भगवान सहस्त्रार्जुन के अनुयायी उन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता की चाबी उनके हाथ में नहीं सौंपेंगे। इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े, समाज के लोग सहर्ष देने के लिए तैयार है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent